लैपटॉप के वेबकैम और माइक्रोफोन नहीं कर रहे काम? ऐसे कर सकते हैं ठीक
ऑफिस मीटिंग हो या दोस्तों के साथ वीडियो कॉल पर सामान्य बातचीत, ये सब कुछ हम अपने लैपटॉप और कंप्यूटर पर कर सकते हैं। किसी भी वर्चुअल मीटिंग या कोई कंटेंट बनाने के लिए वेबकैम और माइक्रोफोन का ठीक से काम करना बहुत ही जरूरी होता है। कई बार ऐसा होता है कि मीटिंग से ठीक पहले ये उपकरण काम करना बंद कर देते हैं। हालांकि, आप कुछ बातों पर ध्यान देकर इसे वापस से सही कर सकते हैं।
वेबकैम और माइक्रोफोन की समस्या का ऐसे करें समाधान
अपनी प्राइवेसी सेटिंग जांचें: कभी-कभी लैपटॉप की प्राइवेसी सेटिंग वेबकैम और माइक्रोफोन को ब्लॉक कर सकती हैं। ऐसे में एक बार सेटिंग्स जरूर जांचें। अपने ड्राइवर अपडेट करें: पुराने ड्राइवर हार्डवेयर समस्याएं पैदा कर सकते हैं, इसलिए उन्हें अपडेट करने से आपकी समस्या हल हो सकती है। कनेक्शन की जांच करें: अगर आप एक्सटर्नल वेबकैम और माइक्रोफोन का उपयोग कर रहे हैं तो ध्यान दें कि वह ठीक से जुड़ा हो।
इन बातों पर भी करें गौर
विभिन्न एप्लिकेशन के साथ टेस्ट करें: कभी-कभी वेबकैम और माइक्रोफोन ठीक तरह से काम करते हैं, लेकिन एप्लीकेशन में समस्या के कारण उनका आउटपुट हमें दिखाई नहीं देता है। ऐसे हालात में अलग-अलग एप्लीकेशन का उपयोग करके देखें। अपने लैपटॉप को रीस्टार्ट करें: कभी-कभी लैपटॉप में भी समस्या हो सकती है। ऐसे में अगर आपका वेबकैम और माइक्रोफोन ठीक तरह से काम नहीं कर रहा तो एक बार अपने लैपटॉप को रीस्टार्ट करके देखें।