Page Loader
कू ने अपनी ऐप में जोड़ा ChatGPT, यूजर्स और आसानी से क्रिएट कर सकेंगे पोस्ट
कू ChatGPT से जुड़ा हुआ दुनिया का पहला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है

कू ने अपनी ऐप में जोड़ा ChatGPT, यूजर्स और आसानी से क्रिएट कर सकेंगे पोस्ट

Mar 13, 2023
06:05 pm

क्या है खबर?

भारतीय माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफार्म कू ने यूजर्स के लिए ऐप में OpenAI के ChatGPT को जोड़ा है। इस नए फीचर के साथ यूजर्स राजनीति, संस्कृति और वर्तमान में चल रही घटनाओं से जुड़ी किसी पोस्ट को आसानी से प्लेटफार्म पर क्रिएट कर सकेंगे। यूजर्स टाइप करके भी ChatGPT टूल का उपयोग कर सकते हैं या कू वॉइस कमांड के जरिए भी इस फीचर का उपयोग कर सकते हैं। कू ChatGPT से जुड़ा हुआ दुनिया का पहला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है।

उपलब्धता

इन यूजर्स के उपलब्ध है यह फीचर

ChatGPT टूल का उपयोग फिलहाल सेलेब्रिटी और वेरिफाइड यूजर्स के लिए उपलब्ध है। कंपनी आने वाले दिनों में इस फीचर को सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर सकती है। कू के सह-संस्थापक मयंक बिदावतका ने रॉयटर्स को बताया कि लगभग 20 प्रतिशत कू यूजर्स सक्रिय रूप से ऐप पर कंटेंट क्रिएट हैं। नया फीचर इस आंकड़े को बढ़ाने में मदद कर सकता है। ChatGPT एक AI टूल है, जो मानवीय भाषा में सवालों के जवाब देता है।