PUBG चीट कोड और हैक्स के बारे में ये बातें आपको किसी ने नहीं बताई होगी

दुनियाभर के गेमर्स को अपना दीवाना बना चुका 'PUBG मोबाइल' इस साल का बेस्ट गेम है। प्लेयर्स अननोन बैटलग्राउंड (PUBG) एक कॉम्बैट गेम है जिसमें 100 प्लेयर्स एयरप्लेन से एक आइलैंड पर उतरते हैं। यहां पहुंचने पर उन्हें वहां मौजूद घरों और दूसरे स्थानों पर जाकर हथियार, दवाइयां और कॉम्बैट के लिए जरूरी चीजें इकट्ठी करनी होती हैं। रोजाना लगभग 8.7 करोड़ लोग यह गेम खेलते हैं। आइये जानते हैं इस गेम से जुड़ी कुछ जरूरी बातें।
PUBG, प्लेयर्स पर नजर रखने के लिए विजिलेंट सॉफ्टवेयर सिस्टम BattlEye का इस्तेमाल करता है। अगर प्लेयर्स चीट कोड या हैक इस्तेमाल करते हैं तो यह सिस्टम एक्टिवेट हो जाता है और पूरे गेम पर शील्ड लगा देता है। अगर एक बार प्लेयर BattlEye से पकड़ा गया, उसका पूरा सिस्टम करप्ट हो जाता है और प्लेयर गेम से बाहर हो जाता है। इसलिए ऐसा करने से बचे। साथ ही गेम में अब रिपोर्ट सिस्टम भी आ गया है।
अगर प्लेयर अपनी ही टीम के सदस्यों को चोट पहुंचाता है तो उसकी रेटिंग कम होती है। 60 से कम रेटिंग वाला प्लेयर किसी टीम या डुअल मैच का हिस्सा नहीं बन पाएगा। PUBG ने अब एंटी-चीट और रिपोर्टिंग फीचर शुरू किया है। इसके तहत अगर कोई प्लेयर गेम के नियमों को नहीं मान रहा है तो उसे रिपोर्ट किया जा सकता है। वहीं चीट कोड या हैक इस्तेमाल करने वाले प्लेयर को भी रिपोर्ट किया जा सकता है।
गेम के दौरान हमेशा छिपकर रहें। दूसरे प्लेयर्स को अपनी जगह का पता न लगने दें। अगर आप एक जगह से दूसरी जगह जाते हैं तो छिपकर जाएं। इससे दूसरे प्लेयर्स के लिए आपका पता लगाना मुश्किल हो जाएगा और वे आपको निशाना नहीं बना पाएंगे। हमेशा अपने आसपास की जगह पर नजर रखें। अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो प्लेयर के विरोधियों के बीच घिरने की संभावना ज्यादा होती है।
अगर प्लेयर की टीम के मेंबर जवाब दे रहे हैं तभी माइक्रोफोन ऑन रखें। अगर सामने से कोई जवाब नहीं मिल रहा है तो माइक ऑफ कर दें। प्लेयर ऐसा नहीं करता है तो विरोधी टीम प्लेयर की स्थिति का पता लगा सकती है। अगर एकदम से प्लेयर के सामने दुश्मन आ जाए तो झुकते हुए जाएं और उसे शूट कर दें। अगर प्लेयर खड़े-खड़े सामने जाता है तो दुश्मन के लिए उसे शूट करने में आसानी होगी।
PUBG में प्लेयर का मुख्य मकसद दुश्मन को मारना होता है, लेकिन इसमें खुद का बचना भी बहुत जरूरी है। इसलिए कम रिस्क वाले एरिया से शुरूआत करें और धीरे-धीरे आगे बढ़ें। गेम में बने रहने के लिए सर्वाइव करना जरूरी है।