जियो ने लॉन्च किया आठ घंटे की बैटरी लाइफ वाला गेम कंट्रोलर, जानें कीमत और फीचर्स
रिलायंस जियो की ओर से भारत में एक नया गेम कंट्रोलर लॉन्च किया गया है, जिसे कंपनी वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। नया जियो गेम कंट्रोलर ढेरों डिवाइसेज के साथ कंपैटिबल है, जिनमें एंड्रॉयड टैबलेट्स, एंड्रॉयड टीवी, एंड्रॉयड और जियो STB (सेट-टॉप बॉक्स) शामिल हैं। जियो की आधिकारिक वेबसाइट पर बताया गया है कि जियो गेम कंट्रोलर में 20 बटन्स दिए गए हैं, जिनमें दो ट्रिगर्स और आठ डायरेक्शन ऐरो बटन्स शामिल हैं।
एंड्रॉयड टैबलेट्स और टीवी के साथ कंपैटिबल
जियो गेम कंट्रोलर को एंड्रॉयड टैबलेट्स और TVs के साथ इस्तेमाल किया जा सकेगा। कंपनी ने सलाह दी है कि इसे बेस्ट अनुभव के लिए जियो सेट-टॉप बॉक्स के साथ इस्तेमाल किया जाना चाहिए। रिलायंस जियो ने बताया है कि जियो गेम कंट्रोलर के साथ आठ घंटे लंबी बैटरी लाइफ और हैप्टिक कंट्रोल्स मिलेंगे। जियो गेम कंट्रोलर लो लेटेंसी गेमिंग को भी सपोर्ट करेगा, जिससे गेमर्स को अच्छा अनुभव मिले।
प्लेस्टेशन और X-बॉक्स के साथ नहीं करेगा काम
फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें दो वाइब्रेशन फीडबैक मोटर्स भी इंस्टॉल किए हैं। इसमें दो प्रेशर-पॉइंट ट्रिगर्स के अलावा ब्लूटूथ V4.1 टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया गया है, जिसके साथ लो लेटेंसी कनेक्शन मिलेगा। कंपनी का कहना है कि यह 10 मीटर तक की रेंज में वायरलेस कनेक्शन देगा। हालांकि, नए कंट्रोलर की कुछ सीमाएं भी हैं और इसे प्लेस्टेशन या X-बॉक्स के साथ नहीं इस्तेमाल किया जा सकेगा।
भारत में कितनी है गेम कंट्रोलर की कीमत?
रिलायंस जियो के नए जियो गेम कंट्रोलर को 3,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। साथ ही कंपनी इस रिमोट को EMI पर खरीदने का विकल्प भी दे रही है, जो केवल 164.71 रुपये से शुरू है। नया प्रोडक्ट यूजर्स के लिए रिलायंस जियो की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। बता दें, बीते दिनों जियो अपनी गेमिंग सेवा, जियो गेम्स नाम से लाई है, जिसका सपोर्ट स्मार्ट टीवी पर भी मिल रहा है।
न्यूजबाइट्स प्लस
जियो ने जापानी गेमिंग कंपनी SEGA के साथ साझेदारी की है, जिसके बाद भारतीय यूजर्स को जियो गेम स्टोर में नए गेम्स खेलने को मिलेंगे। इस साझेदारी के बाद यूजर्स अपने जियो डिवाइसेज जैसे- सेट-टॉप-बॉक्स (STB) और स्मार्टफोन्स वगैरह में SEGA गेम्स डाउनलोड कर पाएंगे।
केदारनाथ ट्रेक रूट पर सेवाएं देने वाली पहली कंपनी
रिलायंस जियो हाल ही में केदारनाथ ट्रेक रूट पर टेलिकॉम सेवाएं देने वाली पहली टेलिकॉम कंपनी बनी है। कंपनी की ओर से अब केदारनाथ ट्रेक रूट पर मोबाइल कनेक्टिविटी उपलब्ध करवाई गई है और यात्री कॉलिंग से लेकर इंटरनेट ऐक्सेस करने जैसे काम कर सकेंगे। बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के चेयरमैन अजेंद्र अजय की ओर से रविवार को केदारनाथ मंदिर और गौरीकुंड के बीच जियो की सेवाओं का उद्घाटन किया गया।
कंपनी ने सोनप्रयाग में लगाया फुल-कैपेसिटी टावर
जियो ने दुर्गम रास्ते पर अपनी सेवा लॉन्च करने को लेकर कहा कि कंपनी की ओर से सोनप्रयाग में एक फुल-कैपेसिटी टावर लगाया गया है। केदारनाथ ट्रेक रूट में सोनप्रयाग एक महत्वपूर्ण हाल्ट है और कंपनी की योजना ऐसे ही पांच और टावर्स लगाने की है। छोटी लिंचोली, लिंचोली और रुद्रपॉइंट में टावर लगाने का काम पूरा हो चुका है, जिनके साथ केदारनाथ जाने वालों को कनेक्टिविटी से जुड़ी परेशानी का सामना नहीं करना होगा।