जैक डॉर्सी हो सकते हैं बिटकॉइन के निर्माता, नए सिद्धांत में किया गया दावा
क्या है खबर?
बिटकॉइन से जुड़े एक नए सिद्धांत में कहा गया है कि ट्विटर और स्क्वायर (ब्लॉक) के सह-संस्थापक जैक डॉर्सी ही बिटकॉइन के गुप्त निर्माता 'सातोशी नाकामोटो' हो सकते हैं।
इस दावे की वजह डॉर्सी की क्रिप्टोग्राफी में रुचि, वित्तीय स्वतंत्रता पर उनके विचार और बिटकॉइन की शुरुआत का समय है।
डोर्सी ने पहले ही डिजिटल करेंसी और स्वतंत्र लेन-देन प्रणाली को लेकर विचार रखे थे, जो बिटकॉइन के सिद्धांतों से मेल खाते हैं।
संयोग
क्या यह सिर्फ संयोग है या कुछ और?
इस दावे को मजबूत करने वाले कई संयोग हैं।
बिटकॉइन का पहला लेन-देन डॉर्सी की मां के जन्मदिन पर हुआ और सातोशी बिटकॉइन फोरम में डॉर्सी के जन्मदिन पर शामिल हुए।
2009 में सातोशी का IP एड्रेस कैलिफोर्निया से जुड़ा था। सातोशी के खनन किए गए अंतिम बिटकॉइन ब्लॉक की तारीख डॉर्सी के पिता के जन्मदिन से मेल खाती है।
इसके अलावा, बिटकॉइन के शुरुआती वॉलेट पतों में डॉर्सी के सैन फ्रांसिस्को पते से जुड़े पैटर्न मिले हैं।
संबंध
सातोशी के गायब होने और डॉर्सी के करियर में संबंध
2010 के अंत में सातोशी ने विकीलीक्स को क्रिप्टो दान लेने से बचने की सलाह दी थी और अगले ही दिन ट्विटर को विकीलीक्स से जुड़ा कानूनी नोटिस मिला।
कुछ ही समय बाद सातोशी सार्वजनिक चर्चाओं से गायब हो गए।
2011 में डॉर्सी ट्विटर के कार्यकारी अध्यक्ष बने और स्क्वायर की भी शुरुआत की। ठीक इसी दौरान सातोशी ने अपना अंतिम ज्ञात मैसेज भेजा, जिससे यह सिद्धांत और मजबूत हो जाता है कि डॉर्सी ही सातोशी हो सकते हैं।
सवाल
क्या डॉर्सी ही बिटकॉइन के निर्माता हैं?
इस सिद्धांत को लेकर लोगों की राय बंटी हुई है। कुछ विशेषज्ञों को लगता है कि ये सिर्फ संयोग हैं, क्योंकि डॉर्सी के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं है।
जब डॉर्सी से पूछा गया कि क्या वह सातोशी हैं, तो उन्होंने सीधे इनकार नहीं किया बल्कि कहा, "अगर मैं होता भी, तो इसे स्वीकार नहीं करता।"
यह बात और संदेह बढ़ा देती है। बिटकॉइन के असली निर्माता का रहस्य आज भी बना हुआ है और इस पर चर्चा जारी है।