Page Loader
ISRO को स्थगित करना पड़ा आज होने वाला अंतरिक्ष डॉकिंग प्रयोग, यहां जानिए वजह
ISRO ने स्थगित किया आज होने वाला अंतरिक्ष डॉकिंग प्रयोग (तस्वीर: ISRO)

ISRO को स्थगित करना पड़ा आज होने वाला अंतरिक्ष डॉकिंग प्रयोग, यहां जानिए वजह

Jan 09, 2025
08:22 am

क्या है खबर?

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने स्पाडेक्स मिशन के तहत आज (9 जनवरी) होने वाला अंतरिक्ष डॉकिंग प्रयोग स्थगित कर दिया है। यह प्रयोग पहले 7 जनवरी को होना था, लेकिन तकनीकी कारणों से टालकर 9 जनवरी को तय किया गया था। ISRO ने जानकारी दी है कि मिशन के SDX01 (चेजर) और SDX02 (टारगेट) नामक दोनों सैटेलाइट पूरी तरह सुरक्षित हैं। डॉकिंग प्रयोग के लिए नई तारीख का ऐलान अभी नहीं किया गया है।

वजह

डॉकिंग क्यों स्थगित करना पड़ा?

ISRO ने बताया कि सैटेलाइट्स के बीच 225 मीटर की दूरी तक पहुंचने की प्रक्रिया के दौरान उनकी गति में उम्मीद से ज्यादा बदलाव हुआ। यह बदलाव तकनीकी प्रक्रिया के दौरान हुआ, जिससे डॉकिंग को स्थगित करना पड़ा। ISRO के अनुसार, यह फैसला सैटेलाइट्स की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है। वैज्ञानिक इन तकनीकी पहलुओं पर ध्यान से काम कर रहे हैं। यह मिशन भारत की अंतरिक्ष क्षमताओं को और मजबूत करने का एक बड़ा कदम है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें ISRO का पोस्ट