गगनयान मिशन की तैयारी हुई तेज, ISRO ने किया ड्रग पैराशूट डेप्लॉयमेंट टेस्ट
क्या है खबर?
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने 8 अगस्त को गगनयान मिशन के लिए ड्रग पैराशूट डेप्लॉयमेंट टेस्ट किया है।
ISRO ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि यह टेस्ट टर्मिनल बैलिस्टिक अनुसंधान प्रयोगशाला, चंडीगढ़ की रेल ट्रैक रॉकेट स्लेज (RTRS) फैसिलिटी में किया गया।
गगनयान मिशन में ड्रग पैराशूट की तैनाती महत्वपूर्ण घटक है, जो क्रू मॉड्यूल को स्थिर करने और पुन: प्रवेश के दौरान इसके वेग को सुरक्षित स्तर तक कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
लॉन्च
गगनयान मिशन अगले साल होगा लॉन्च
गगनयान मिशन को ISRO 2024 के अंत में लॉन्च कर सकता है। इस मिशन का उद्देश्य अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष तक सुरक्षित ले जाना और वापस लाना शामिल है।
इस मिशन में उपयोग किए जाने वाले ड्रग पैराशूट पायरो-आधारित उपकरणों के भीतर पैक किए गए हैं, जो कमांड पर पैराशूट को हवा में फेंकने के लिए सरलता से डिजाइन किए गए हैं।
पिछले महीने ISRO ने गगनयान मिशन के लिए क्रू मॉड्यूल रिकवरी ट्रायल को सफलतापूर्वक पूरा किया था।
ट्विटर पोस्ट
ISRO ने किया ट्वीट
Mission Gaganyaan:
— ISRO (@isro) August 12, 2023
🔸VSSC/ISRO, in collaboration with ADRDE/ @DRDO_India , successfully conducted Drogue Parachute Deployment Tests at the RTRS facility in Chandigarh.
🔸Drogue parachutes, armed with pyro-based mortars, stabilize and decelerate the crew module during re-entry… pic.twitter.com/q9AN3jAxYN