Page Loader
IRCTC की वेबसाइट और ऐप फिर हुई डाउन, यात्रियों में नाराजगी 
IRCTC की वेबसाइट और ऐप पिछले महीने 3 बार बाधित हुई थी

IRCTC की वेबसाइट और ऐप फिर हुई डाउन, यात्रियों में नाराजगी 

Jan 11, 2025
01:21 pm

क्या है खबर?

भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) की वेबसाइट और ऐप आज (11 जनवरी) डाउन हो गई, जिससे यूजर्स को ट्रेन टिकट बुक करने में समस्या हो रही है। लोगों को IRCTC की वेबसाइट खोलने पर 'अगले एक घंटे तक टिकट बुकिंग और कैंसिलेशन उपलब्ध नहीं होगा, असुविधा के लिए खेद है' संदेश देखने को मिल रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान बार-बार दिक्कत आने से लाखों लोग टिकट बुक कराने में परेशानी का समाना कर रहे हैं।

नाराजगी 

यूजर निकाल रहे भड़ास

ऑनलाइन आउटेज पर नजर रखने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के अनुसार, सुबह करीब 10:50 बजे लोगों ने IRCTC डाउन होने की शिकायत करनी शुरू की थी। लोगों को ऐप और वेबसाइट पर टिकट बुकिंग में दिक्कत आ रही थी। सोशल मीडिया पर यात्री इसको लेकर रेलवे के खिलाफ जमकर भड़ास निकाल रहे हैं। उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए भारतीय रेलवे से जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने की मांग की है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें यूजर ने क्या लिखा?

ट्विटर पोस्ट

एक यूजर ने ऐसे व्यक्त की नाराजगी 

पुनरावृत्ति

पिछले महीने 3 बार आई थी परेशानी 

यह पहली बार नहीं है जब IRCTC की वेबसाइट और ऐप में दिक्कत आई हो। पिछले साल दिसंबर में भारतीय रेलवे की वेबसाइट और ऐप 3 बार डाउन हुई थी। 9 दिसंबर को ई-टिकटिंग प्लेटफॉर्म एक घंटे तक मरम्मत के चलते और 26 दिसंबर को भी मैंटेनेंस के चलते काफी देर तक बंद रही थी। इसके बाद साल के आखिरी दिन 31 दिसंबर को भी लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी थी, जिससे यूजर्स को टिकट बुक कराने में परेशान हुए।