Page Loader
IRCTC ने लॉन्च किया स्वारेल ऐप, जानिए क्या है खास 
स्वारेल मोबाइल ऐप एंड्रॉयड यूजर्स को परीक्षण के लिए उपलब्ध है

IRCTC ने लॉन्च किया स्वारेल ऐप, जानिए क्या है खास 

May 19, 2025
12:43 pm

क्या है खबर?

भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) ने स्वारेल नामक एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। इसे लगभग सभी रेलवे सर्विसेज को एक ही डिजिटल प्लेटफाॅर्म में एकीकृत करने के लिए डिजाइन किया गया है। रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (CRIS) की ओर से विकसित स्वारेल गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से एंड्रॉयड मोबाइल पर परीक्षण (वर्जन v127) के लिए उपलब्ध है। फिलहाल यह सुविधा ऐपल ऐप स्टोर में उपलब्ध नहीं है। इस कारण iOS यूजर इसका फायदा नहीं उठा सकते।

फायदा 

ऐप से मिलेंगी ये सुविधाएं 

भारतीय रेलवे स्वारेल को 'सुपर ऐप' के तौर पर प्रचारित कर रही है। इसके माध्यम से टिकट आरक्षण और ट्रेनों के बारे में जानकारी से लेकर खाने-पीने, पर्यटन पैकेज और लाइव ट्रैकिंग तक की सुविधा मिलेगी। अब आपको अलग-अलग कामों के लिए कई मोबाइल ऐप्स का सहारा नहीं लेना पड़ेगा। इस एक ऐप की सहायता से आप सभी काम आसानी से कर पाएंगे। इससे लोगों को परेशानी मुक्त और सुगम यात्रा का अनुभव मिलेगा।

उपयोग 

ऐप का ऐसे करें उपयोग 

आप IRCTC क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉग-इन कर सकते हैं या इसके सिंगल साइन-ऑन (SSO) फीचर के जरिए नया अकाउंट बना सकते हैं। ऐप के इंटरफेस पर आपको अपने PNR स्टेटस की जांच करने और खाने का ऑर्डर देने से लेकर स्टेशन और पर्यटक सर्विसेज को ब्राउज करने तक सब कुछ करने की अनुमति मिलेगी। इसके लिए आपको बार-बार टैब बदलने या लॉग-इन करने की जरूरत नहीं पड़ती। इसके अलावा, ऐप में लाइव ट्रेन ट्रैकिंग भी शामिल है।