iQoo Z9 5G के फीचर्स हुए लीक, मिलेगी 6,000mAh की बैटरी और 8GB रैम
iQoo भारतीय बाजार में अपने 12 मार्च को अपने iQoo Z9 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। आधिकारिक लॉन्च से पहले चीनी टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने iQoo Z9 और iQoo Z9x के चीनी वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन लीक कर दिए हैं। iQoo Z सीरीज के इन दोनों ही स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बड़ी बैटरी मिलने की उम्मीद है। इसके रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा है।
iQoo Z9 5G में मिलेगी 8GB रैम
हैंडसेट को कुछ दिन पहले गीकबेंच पर लिस्ट किया गया था, जिससे पता चलता है कि iQoo Z9 5G मीडियाटेक के ऑक्टा-कोर डायमेंसिटी 7200 चिपसेट से लैस होगा। बेहतर प्रदर्शन के लिए हैंडसेट के चिपसेट को 8GB तक रैम के साथ जोड़ा जा सकता है। लीक के अनुसार, iQoo Z9 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट और FHD+ पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ 6.64 इंच की IPS LCD डिस्प्ले मिल सकती है।
सेल्फी के लिए मिलेगा 16MP का कैमरा
कुछ दिन पहले डिवाइस को ब्लूटूथ SIG सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी देखा गया था, जिससे पुष्टि हुई कि डिवाइस में ब्लूटूथ v5.3 सपोर्ट होगा। iQoo Z9 5G के रियर पैनल पर 64MP का मुख्य और 2MP का एक अन्य कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। इसके कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में और अधिक जानकारी लॉन्च के बाद ही सामने आएगी।