iQoo Z7 प्रो मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 चिपसेट से होगा लैस, जानिए अन्य फीचर्स
क्या है खबर?
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी iQoo भारतीय बाजार में 31 अगस्त को अपने iQoo Z7 प्रो स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है।
आधिकारिक लॉन्च से पहले आगामी स्मार्टफोन से जुड़ा एक टीजर पेज ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर लाइव कर दिया गया है।
टीजर से स्मार्टफोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस के बारे में कई जानकारियां मिलती हैं।
इसके रियर पैनल पर रिंग-LED फ्लैश के साथ डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है।
फीचर्स
iQoo Z7 प्रो के फीचर्स
लॉन्च से पहले कंपनी ने आधिकारिक तौर पर यह पुष्टि की है कि बेहतरीन प्रदर्शन के लिए iQoo Z7 प्रो मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 चिपसेट से लैस होगा।
स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और FHD+ पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलेगी।
डिस्प्ले से जुड़ी अन्य जानकारी अमेजन पर 25 अगस्त को सामने आएगी, जबकि सटीक डिजाइन और कैमरा स्पेसिफिकेशन की पुष्टि क्रमशः 27 अगस्त और 29 अगस्त को की जाएगी।
अन्य फीचर्स
iQoo Z7 प्रो के अन्य फीचर्स
iQoo Z7 प्रो रियर पैनल पर एंटी-ग्लेयर (AG) ग्लास फिनिश के साथ आएगा।
लीक रिपोर्ट के अनुसार, स्मार्टफोन के चिपसेट को 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़े जाने की उम्मीद है।
वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के लिए इसके रियर कैमरा सेटअप में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 64MP का मुख्य कैमरा मिल सकता है।
iQoo Z7 प्रो की कीमत भारतीय बाजार में 25,000 रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है।