
iQoo Z7 प्रो 5G अगस्त के दूसरे हफ्ते में हो सकता है लॉन्च, मिलेंगे ये फीचर्स
क्या है खबर?
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी iQoo ने हाल ही में भारत में iQoo Z7 प्रो 5G स्मार्टफोन को टीज किया था।
टिपस्टर अभिषेक यादव के अनुसार, iQoo Z7 प्रो को कंपनी अगस्त के दूसरे हफ्ते में लॉन्च कर सकती है।
आधिकारिक लॉन्च से पहले आगामी स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन और कीमत से जुड़ी जानकारियां लीक हो गई हैं।
रिपोर्ट की मानें तो भारत में iQoo Z7 प्रो की कीमत 25,000 रुपये से 30,000 रुपये के बीच हो सकती है।
स्पेसिफिकेशंस
iQoo Z7 प्रो 5G के स्पेसिफिकेशंस
iQoo Z7 प्रो 5G में 1,080x2,400 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है।
हैंडसेट मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 चिपसेट से लैस होगा है, जिसे 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है।
इसमें 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,600mAh की बैटरी हो सकती है।
इसके रियर कैमरा सेटअप में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 64MP का मुख्य कैमरा होगा। हैंडसेट के फ्रंट में 16MP का सेंसर मिल सकता है।