Page Loader
iQoo Z7 प्रो 5G के स्पेसिफिकेशंस हुए लीक, अगस्त में लॉन्च हो सकता है फोन
iQoo Z7 प्रो 5G में 4,600mAh की बैटरी होगी (तस्वीर: iQoo)

iQoo Z7 प्रो 5G के स्पेसिफिकेशंस हुए लीक, अगस्त में लॉन्च हो सकता है फोन

Jul 25, 2023
04:41 pm

क्या है खबर?

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी iQoo ने हाल ही में भारत में iQoo Z7 प्रो 5G को टीज किया है। एक नए लीक से आगामी डिवाइस की कीमत, प्रमुख स्पेसिफिकेशन और संभावित लॉन्च टाइमलाइन का पता चला है। टिप्सटर पारस गुगलानी के अनुसार, iQoo Z7 प्रो 5G को भारत में 25,000 रुपये से 30,000 रुपये के बीच की कीमत पर लॉन्च किया जाएगा। कंपनी इसे अगस्त के दूसरे हफ्ते में लॉन्च कर सकती है।

स्पेसिफिकेशंस

iQoo Z7 प्रो 5G के स्पेसिफिकेशंस

iQoo Z7 प्रो 5G में FHD+ पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। हैंडसेट मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 चिपसेट से लैस हो सकता है और यह एंड्रॉयड 13 पर चलेगा। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 64MP का मुख्य और 2MP का एक अन्य कैमरा होगा। फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा हो सकता है। स्मार्टफोन में 4,600mAh की बैटरी होगी, जो 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।