iQoo पैड 2 में मिलेगी 11,500mAh की बैटरी, यहां जानें अन्य फीचर्स
क्या है खबर?
चीन की स्मार्टफोन और टैबलेट बनाने वाली कंपनी iQoo ने हाल ही में iQoo पैड एयर टैबलेट को लॉन्च किया था।
कंपनी अब जल्द ही अपने iQoo पैड 2 को लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसे हाल ही में चीन की सर्टिफिकेशन वेबसाइट 3C पर मॉडल नंबर iPA2475 के साथ लिस्ट किया गया है।
3C वेबसाइट की लिस्टिंग से iQoo पैड 2 के स्पेसिफिकेशन से जुड़ी कई जानकारियां मिलती हैं।
फीचर्स
iQoo पैड 2 में मिलेगी 13 इंच की डिस्प्ले
लीक के अनुसार, iQoo पैड 2 में 3.1K पिक्सल रेजोल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 13 इंच की LCD डिस्प्ले मिल सकती है।
यह मीडियाटेक डायमेंसिटी 9300 चिपसेट से लैस होगा, जिसे बेहतर प्रदर्शन के लिए 16GB तक रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है।
iQoo का आगामी टैबलेट एंड्रॉयड 14 पर आधारित ओरिजिनOS पर बूट करेगा। इसमें वीवो पेंसिल 2 के लिए सपोर्ट होने की उम्मीद है।
फीचर्स
iQoo पैड 2 में 11,500mAh की बैटरी मिलेगी
iQoo पैड 2 में लंबे बैकअप के लिए 11,500mAh की बड़ी बैटरी मिलने की उम्मीद है, जो 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।
लीक रिपोर्ट से पता चलता है कि इस टैबलेट में वीडियो चैट और सेल्फी के लिए कंपनी 13MP का फ्रंट-फेसिंग और 13MP का रियर कैमरा सेटअप दे सकती है।
फिलहाल कंपनी की तरफ से इस टैबलेट के लॉन्च तिथि और स्पेसिफिकेशंस को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है।