iQoo नियो 9 प्रो 22 फरवरी को होगा लॉन्च, गेमिंग के लिए मिलेगा Q1 चिप
चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी iQoo भारतीय बाजार में 22 फरवरी को अपने iQoo नियो 9 प्रो स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी। आधिकारिक लॉन्च से पहले आगामी स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन से जुड़ी कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं। गेमिंग-केंद्रित इस स्मार्टफोन में Q1 चिप और 50MP का डुअल रियर कैमरा यूनिट मिलेगा। यह चिप गेमिंग के लिए 144 फ्रेम प्रति सेकंड (fps) और 900 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट करता है। हैंडसेट मोशन एस्टीमेशन मोशन कंपंसेशन (MEMC) तकनीक भी सपोर्ट करेगा।
स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट से लैस होगा फोन
iQoo नियो 9 प्रो क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट से लैस होगा, जिसे बेहतर प्रदर्शन के लिए 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है। चीन में लॉन्च किया गया iQoo नियो 9 प्रो मीडियाटेक डाइमेंशन 9300 चिपसेट के साथ आता है। हैंडसेट में डुअल-टोन लेदर डिजाइन मिलेगा और बॉक्स के बाहर यह एंड्रॉयड 14 पर आधारित फनटच OS 14 पर बूट कर सकता है।
iQoo नियो 9 प्रो की कितनी होगी कीमत?
iQoo नियो 9 प्रो भारत में 22 फरवरी को लॉन्च होने के बाद अमेजन और iQoo ई-स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इस हैंडसेट को चीन में 12GB+256GB वेरिएंट के लिए 2,999 युआन (लगभग 35,000 रुपये) की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। भारतीय बाजार में भी इसकी कीमत 40,000 रुपये से कम होने की उम्मीद है। चीनी मॉडल में FHD+ पिक्सल रेजोल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले है।