iQoo नियो 9 प्रो फरवरी में होगा लॉन्च, 50MP कैमरा समेत मिलेंगे ये फीचर्स
क्या है खबर?
चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली iQoo भारतीय बाजार में अपने iQoo नियो 9 प्रो स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है।
कंपनी ने देश में हैंडसेट के लॉन्च टाइमलाइन की घोषणा कर दी है।
iQoo इंडिया ने पुष्टि की कि iQoo नियो 9 प्रो को फरवरी में देश में पेश किया जाएगा। इसके सटीक लॉन्च तारीख को लेकर अभी जानकारी उपलब्ध नहीं है।
स्मार्टफोन के भारतीय वेरिएंट में इसके चीनी वेरिएंट के समान हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर फीचर्स मिलने की उम्मीद है।
फीचर्स
iQoo नियो 9 प्रो में होगी AMOLED डिस्प्ले
लीक रिपोर्ट के अनुसार, iQoo नियो 9 प्रो भारत में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट के साथ लॉन्च हो सकता है।
बेहतर प्रदर्शन के लिए चिपसेट को 16GB LPDDR5X रैम और 1TB UFS 4.0 ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है।
फोन में 2,800 x 1,260 पिक्सल रेजोल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट HDR10+ सपोर्ट के साथ 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है।
हैंडसेट में 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,160mAh की बैटरी है।
फीचर्स
सेल्फी के लिए मिलेगा 16MP का कैमरा
iQoo नियो 9 प्रो के रियर पैनल पर 2 कैमरे मिल सकते हैं, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50MP का मुख्य और 50MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा है।
सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा मिलेगा।
यह 4G VoLTE, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.3, OTG, GPS, USB टाइप-C और 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है।
भारत में iQoo नियो 9 प्रो की शुरुआती कीमत 35,000 रुपये के आसपास हो सकती है।