iQoo नियो 7 प्रो लेदर फिनिश डिजाइन में होगा लॉन्च, मिल सकते हैं ये फीचर्स
क्या है खबर?
iQoo ने भारत में अपने आने वाले प्रीमियम स्मार्टफोन iQoo नियो 7 प्रो के डिजाइन का खुलासा कर दिया है।
कंपनी की ट्वीट से पता चलता है कि स्मार्टफोन में गोल कोने और घुमावदार किनारे होंगे और इसके रियर पैनल पर एक लेदर फिनिश दिया जाएगा।
हैंडसेट में वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन बाएं तरफ दिया जाएगा। इसके रियर में एक आयताकार कैमरा मॉड्यूल और iQoo लोगो मिलेगा।
कंपनी यह स्मार्टफोन 4 जुलाई को भारत में लॉन्च करने वाली है।
फीचर्स
iQoo नियो 7 प्रो के फीचर्स
iQoo नियो 7 प्रो क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट से लैस हो सकता है, जिसे 16GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा।
इसमें FHD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले होगी।
स्मार्टफोन में 120W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी होगी।
इसके रियर पैनल पर 3 कैमरे होंगे, जिसमें मुख्य कैमरा 50MP का होगा। सेल्फी के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।