iQoo नियो 7 प्रो अगले महीने होगा लॉन्च, अब तक ये जानकारियां आईं सामने
क्या है खबर?
वीवो का सब ब्रांड iQoo अगले महीने भारत में अपने iQoo नियो 7 प्रो स्मार्टफोन को लॉन्च करेगा।
आधिकारिक लॉन्च से पहले कंपनी आगामी फोन के स्पेसिफिकेशंस का खुलासा कर प्रचार कर रही है।
iQoo ने पुष्टि की है कि आने वाला नियो 7 प्रो क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर का उपयोग करेगा, जो इसे मिड-रेंज में सबसे तेज फोन में से एक बनाता है।
फोन में 120W चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी।
फीचर्स
iQoo नियो 7 प्रो से जुडी अन्य जानकारियां
iQoo नियो 7 प्रो में FHD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है, जिसमें पंच होल डिजाइन होगा।
आगे की तरफ पंच-होल के अंदर 16MP का सेल्फी कैमरा और पीछे की तरफ LED-फ्लैश के साथ 50MP का मुख्य कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा होने की संभावना है।
रिपोर्ट के अनुसार, नियो 7 प्रो की कीमत 38,000 रुपये से 42,000 रुपये के बीच हो सकती है।