iQoo 12 सीरीज अगले महीने होगी लॉन्च, 24GB रैम और 50MP कैमरा समेत मिलेंगे ये फीचर्स
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी iQoo अगले महीने अपने iQoo 12 स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च कर सकती है, जिसमें iQoo 12 और iQoo 12 प्रो मॉडल शामिल होंगे। आधिकारिक लॉन्च से पहले आगामी स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और डिजाइन से जुड़ी जानकारियां ऑनलाइन लीक हो गई हैं। टिपस्टर पांडा इज बाल्ड का दावा है कि iQoo 12 सीरीज को कंपनी 7 नवंबर को लॉन्च करेगी। आगामी स्मार्टफोन सीरीज ब्लैक, रेड और व्हाइट कलर वेरिएंट में लॉन्च हो सकती है।
iQoo 12 सीरीज के फोन इस चिपसेट से होंगे लैस
iQoo 12 स्मार्टफोन सीरीज के दोनों मॉडल में 144Hz रिफ्रेश रेट और FHD+ पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है। दोनों हैंडसेट बेहतरीन प्रदर्शन के लिए क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस होंगे, जिसे 24GB तक LPDDR5x रैम और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है। ये बॉक्स के बाहर एंड्रॉयड 14 पर बूट कर सकते हैं। सेल्फी के लिए इनमें 32MP का फ्रंट कैमरा होगा।
रियर पैनल पर मिलेंगे 3 कैमरे
लीक के अनुसार, iQoo 12 में 4,880mAh की बैटरी होगी, जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। iQoo 12 प्रो में 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,980mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है। दोनों फोन के रियर पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50MP का मुख्य, 50MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल और 3x जूम के साथ 64MP का टेलीफोटो कैमरा मिल सकता है।