iQoo 11S 4 जुलाई को होगा लॉन्च, इन फीचर्स से लैस हो सकता है फोन
iQoo कई महीनों से iQoo 11S स्मार्टफोन पर काम कर रही है। कंपनी ने नया टीजर वीडियो रिलीज किया है, जिससे पता चलता है कि iQoo 11S को 4 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। टीजर से आगामी हैंडसेट के डिजाइन का भी पता चलता है। डिवाइस एक पंच होल से लैस है और इसमें डिस्प्ले के चारों ओर स्लिम बेजेल्स हैं। iQoo के अन्य स्मार्टफोन के समान इसमें भी पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर दाईं तरफ दिए गए हैं।
iQoo 11S के फीचर्स
iQoo 11S में 144Hz रिफ्रेश रेट, QHD+ रेजोल्यूशन और फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ 6.78 इंच की डिस्प्ले दी जा सकती है। सेल्फी के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा और रियर में 50MP का मुख्य कैमरा होगा। यह स्नैपड्रैगन 8+ जेन 2 चिपसेट के साथ आने वाला दुनिया का पहला फोन होगा। इसे 16GB तक LPDDR5x रैम और 512GB तक UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। इसमें 200W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,700mAh की बैटरी मिल सकती है।