Page Loader
आईफोन यूजर्स EU से बाहर नहीं अपडेट कर सकेंगे थर्ड-पार्टी स्टोर के ऐप्स
आईफोन यूजर्स EU से बाहर थर्ड-पार्टी स्टोर के ऐप्स नहीं अपडेट कर सकेंगे (तस्वीर: अनस्प्लैश)

आईफोन यूजर्स EU से बाहर नहीं अपडेट कर सकेंगे थर्ड-पार्टी स्टोर के ऐप्स

Mar 08, 2024
10:02 am

क्या है खबर?

ऐपल ने यूरोपीय संघ (EU) में डिजिटल मार्केट एक्ट (DMA) के कारण हाल ही में आईफोन यूजर्स को किसी थर्ड-पार्टी ऐप स्टोर से भी ऐप डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान की है। कंपनी ने अब कहा है कि अगर कोई यूजर 30 दिनों से अधिक समय के लिए EU से बाहर रहता है तो वह आईफोन में थर्ड-पार्टी ऐप स्टोर से सॉफ्टवेयर अपडेट इंस्टॉल नहीं करने देगी। हालांकि, यूजर्स यात्रा के दौरान इन ऐप्स का उपयोग जारी रख सकते हैं।

नियम

ऐप्स यूरोप में ही कर सकेंगे डाउनलोड

वैकल्पिक ऐप मार्केटप्लेस यूजर के EU छोड़ने के बाद 30 दिनों तक उन ऐप्स को अपडेट करना जारी रख सकते हैं। हालांकि, वैकल्पिक ऐप मार्केटप्लेस से किसी भी नई ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यूजर का EU में होना जरूरी है। EU के बाहर किसी भी थर्ड-पार्टी ऐप से कुछ डाउनलोड नहीं किया जा सकता है। बता दें कि कई डेवलपर EU में थर्ड-पार्टी ऐप स्टोर लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं।

नियम

यह यूजर्स थर्ड-पार्टी ऐप स्टोर से इंस्टॉल कर सकते हैं ऐप

EU में आईफोन के मालिक DMA के कारण iOS 17.4 या उसके बाद के वर्जन में वैकल्पिक ऐप मार्केटप्लेस के माध्यम से पेश किए गए ऐप्स इंस्टॉल करने में सक्षम हैं। ऐपल के ऐप स्टोर के अतिरिक्त किसी अन्य ऐप स्टोर से ऐप इंस्टॉल करने के लिए यूजर की ऐपल ID का देश या क्षेत्र EU के देशों या क्षेत्रों में से एक पर सेट होना चाहिए। इसके साथ ही यूजर को भौतिक रूप से EU में मौजूद होना चाहिए।