Page Loader
अब आईफोन में थर्ड-पार्टी स्टोर से इंस्टॉल कर सकेंगे ऐप, ऐपल यहां देगी ये सुविधा
आईफोन में यूजर्स थर्ड-पार्टी ऐप स्टोर से ऐप इंस्टॉल कर सकेंगे (तस्वीर: अनस्प्लैश)

अब आईफोन में थर्ड-पार्टी स्टोर से इंस्टॉल कर सकेंगे ऐप, ऐपल यहां देगी ये सुविधा

Jan 26, 2024
01:22 pm

क्या है खबर?

टेक दिग्गज कंपनी ऐपल ने अपने आईफोन यूजर्स के लिए एक खास सुविधा की घोषणा की है। यूजर्स अब कंपनी के ऐप स्टोर के साथ-साथ किसी थर्ड-पार्टी ऐप स्टोर से भी आईफोन में कोई ऐप इंस्टॉल कर सकेंगे। हालांकि, यह सुविधा फिलहाल चुनिंदा देशों में ही उपलब्ध है। थर्ड-पार्टी ऐप स्टोर से कोई ऐप इंस्टॉल करने में कई संभावित जोखिम होते हैं क्योंकि कोई भी ऐप आपके आईफोन को नुकसान पहुंचा सकती है या आपको धोखा दे सकती है।

उपलब्धता

किन देशों में मिलेगी ये सुविधा?

आईफोन पर किसी थर्ड-पार्टी स्टोर से ऐप इंस्टॉल करने की यह सुविधा फिलहाल केवल यूरोप के देशों में ही उपलब्ध है। इस सुविधा से पैदा होने वाली संभावित खतरों से निपटने के लिए कंपनी कई सुरक्षा उपाय कर रही है। कंपनी यह सुनिश्चित कर रही है कि ऐप्स एक जांच से गुजरें, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वे यूजर्स के आईफोन के लिए सुरक्षित हैं। इसके साथ ही कंपनी ऐप्स के बारे में अधिक जानकारी भी जोड़ रही है।

वजह

कंपनी क्यों दे रही यूजर्स को यह सुविधा?

आईफोन यूजर्स को किसी भी ऐप स्टोर से ऐप इंस्टॉल करने की यह सुविधा ऐपल यूरोप के डिजिटल मार्केट एक्ट (DMA) के कारण दे रही है। DMA का कहना है कि ऐपल को यूरोप में लोगों को अधिक विकल्प देने होंगे और नए ऐप्स का उपयोग करते समय उन्हें संभावित खतरों से बचाना होगा। इसके साथ ही ऐपल डेवलपर्स को अपने ऐप्स को विभिन्न तरीकों से साझा करने के लिए नए टूल दे रही है।