अगली खबर
ChatGPT को टक्कर देने के लिए आएगा गूगल का 'बार्ड'; क्या अभी कर सकते हैं उपयोग?
लेखन
बिश्वजीत कुमार
Feb 08, 2023
09:44 pm
क्या है खबर?
ChatGPT के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए गूगल ने हाल ही में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट बार्ड को लॉन्च करने की घोषणा की है।
गूगल इस AI चैटबॉट को अपने सर्च इंजन के साथ जोड़ने की भी योजना बना रही है। बार्ड गूगल के लैंग्वेज मॉडल LaMDA पर आधारित है।
ChatGPT के समान गूगल का बार्ड भी यूजर्स के सवालों के जवाब देने के अलावा भी बहुत कुछ कर सकता है।
कैसे करें उपयोग?
क्या अभी से कर सकते हैं गूगल बार्ड का उपयोग?
गूगल अपने AI चैटबॉट बार्ड पर अभी काम कर रही है। इसका मतलब है कि गूगल अभी सार्वजनिक उपयोग के लिए टूल को रोल आउट नहीं करेगी।
शुरुआती चरण में केवल कुछ चुनिंदा यूजर्स ही गूगल बार्ड का उपयोग कर सकेंगे।
बता दें, जब ChatGPT का अनावरण किया गया था तो यह जनता के लिए परीक्षण के लिए उपलब्ध था और लोग OpenAI की वेबसाइट पर लॉग इन करके टूल का उपयोग कर सकते थे।