
आईफोन 17 एयर इन फीचर्स के साथ अगले महीने हो सकता है लॉन्च
क्या है खबर?
ऐपल अगले महीने अपने सबसे पतले और हल्के आईफोन 17 एयर को लॉन्च करने की तैयारी में है। यह फोन कंपनी के सालाना हार्डवेयर इवेंट में क्यूपर्टिनो में पेश किया जाएगा। आईफोन 17 एयर, फ्लैगशिप लाइनअप में आईफोन 16 प्लस की जगह लेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐपल इस डिवाइस के लिए एक खास बंपर केस भी वापस लाने की योजना बना रही है, जो पहले आईफोन 4 के साथ पेश किया गया था।
डिजाइन
डिस्प्ले और डिजाइन
लीक्स के अनुसार, आईफोन 17 एयर में 6.6-इंच का प्रोमोशन 120Hz LTPO AMOLED डिस्प्ले हो सकता है। इसका फ्रंट कैमरा डायनामिक आइलैंड के बाईं ओर होगा, जबकि बैक पर कैमरा आइलैंड के लिए हॉरिजॉन्टल बार डिजाइन मिलेगा। फोन की मोटाई 5.5 मिमी से 6 मिमी तक हो सकती है, जिससे यह अब तक का सबसे पतला आईफोन बन सकता है। यह 4 रंगों (काला, सफेद, हल्का सुनहरा और हल्का नीला) में आ सकता है।
प्रोसेसर
प्रोसेसर और परफॉर्मेंस कैसा हो सकता है?
आईफोन 17 एयर में A19 या A19 प्रो चिपसेट दिए जाने की संभावना है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इसमें आईफोन 17 प्रो सीरीज जैसी 12GB रैम हो सकती है। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इसमें वेपर चैंबर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होगा, जो फोन को गर्म होने से बचाएगी और थर्मल थ्रॉटलिंग कम करेगी। इसके साथ ही, यह मैगसेफ चार्जिंग को सपोर्ट करेगा और इसमें कैमरा कंट्रोल तथा एक्शन बटन जैसे फीचर्स भी शामिल होंगे।
अन्य
हैंडसेट में होगा 48MP का वाइड-एंगल कैमरा
आईफोन 17 एयर में 48MP का वाइड-एंगल कैमरा सेंसर होने की उम्मीद है। इस मॉडल में सिर्फ एक कैमरा दिया जा सकता है, जिसका मतलब है कि यह स्पेसियल फोटो या वीडियो कैप्चर नहीं कर पाएगा। हालांकि, ऐपल सॉफ्टवेयर के जरिए इसमें बदलाव ला सकता है। कैमरा क्वालिटी और प्रोसेसिंग में सुधार इसे आईफोन 16 सीरीज की तरह ही बेहतर बनाएगा। इस नए मॉडल से यूजर्स को पतले डिजाइन के साथ अच्छे फोटोग्राफी फीचर्स मिलने की संभावना है।