आज शुरू होगी आईफोन 16 की बिक्री, ऐपल स्टोर के बाहर लगी ग्राहकों की लाइन
क्या है खबर?
टेक दिग्गज कंपनी ऐपल ने इस महीने की शुरुआत में आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च किया था और आज से नए आईफोन सीरीज की बिक्री भारत में शुरू हो रही है।
बिक्री शुरू होने से पहले मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) और दिल्ली के सेलेक्ट सिटी वॉक स्थित ऐपल स्टोर पर ग्राहकों की लंबी लाइन देखने को मिल रही है।
नए आईफोन को खरीदने के लिए कई ग्राहक घंटों से स्टोर के बाहर लाइन में लगे हुए हैं।
कीमत
भारत में आईफोन 16 और 16 प्लस की कीमत
आईफोन 16 की कीमत भारत में 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए क्रमशः 79,900 रुपये, 89,900 रुपये और 1.09 लाख रुपये तय की गई है।
आईफोन 16 को सफेद और काले के साथ अल्ट्रामरीन, टील और गुलाबी रंग में पेश किया गया है।
आईफोन 16 प्लस की कीमत 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए क्रमशः 89,900 रुपये, 99,900 रुपये और 1.19 लाख रुपये है।
नई आईफोन सीरीज में 48MP का फ्यूजन कैमरा दिया गया है।
कीमत
प्रो मॉडल्स की कितनी है कीमत?
भारत में आईफोन 16 प्रो की कीमत 128GB, 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज वेरिएंट के लिए क्रमशः 1.19 लाख रुपये, 1.29 लाख रुपये, 1.49 लाख रुपये और 1.69 लाख रुपये है।
आईफोन 16 प्रो मैक्स की कीमत 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज वेरिएंट के लिए क्रमशः 1.44 लाख रुपये, 1.64 लाख रुपये और 1.84 लाख रुपये निर्धारित को गई है।
प्रो मैक्स 6.9 इंच की डिस्प्ले के साथ अब तक का सबसे बड़ा आईफोन लॉन्च हुआ है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें ग्राहकों की लाइन
#WATCH | Maharashtra | Long queues seen outside Apple store at Mumbai's BKC - India's first Apple store.
— ANI (@ANI) September 20, 2024
Apple's iPhone 16 series to go on sale in India from today. pic.twitter.com/DIYxyLVG6Z