Page Loader
आईफोन 16 प्रो में मिलेगा 5X जूम सपोर्ट वाला पेरिस्कोप कैमरा, डिस्प्ले भी होगी बड़ी 
आईफोन 16 प्रो में पेरिस्कोप कैमरा मिलेगा (तस्वीर: ऐपल)

आईफोन 16 प्रो में मिलेगा 5X जूम सपोर्ट वाला पेरिस्कोप कैमरा, डिस्प्ले भी होगी बड़ी 

Nov 21, 2023
04:13 pm

क्या है खबर?

टेक दिग्गज कंपनी ऐपल अगले साल अपनी आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च करने वाली है। आधिकारिक लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन सीरीज के स्पेसिफिकेशन को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। ऐपल विश्लेषक मिंग-ची कुओ के अनुसार, ऐपल के आगामी आईफोन 16 प्रो हैंडसेट में 120 मिमी पेरिस्कोप कैमरा होगा, जो 5X तक जूम सपोर्ट करेगा। वर्तमान में इस लेंस का उपयोग कंपनी आईफोन 15 प्रो मैक्स पर करती है।

उम्मीद

कैमरा फीचर्स को बढ़ावा देगी कंपनी

कुओ का कहना है कि ऐपल अगले साल अपने छोटे प्रो मॉडल में खास कैमरा फीचर्स जोड़ेगी, जिससे आईफोन की बिक्री में रिकार्ड स्तर की वृद्धि दर्ज हो सकती है। आईफोन 15 प्रो मैक्स के लिए पेरिस्कोप लेंस का एकमात्र आपूर्तिकर्ता लार्गन है। आईफोन 16 प्रो और प्रो मैक्स के लिए भी यही कंपनी पेरिस्कोप लेंस की मुख्य आपूर्तिकर्ता होगी। आईफोन 16 प्रो में कंपनी 48MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस भी दे सकती है।

फीचर्स

आईफोन 16 सीरीज में मिलेगी बड़ी डिस्प्ले 

रिपोर्ट के अनुसार, ऐपल आईफोन 16 सीरीज बड़ी डिस्प्ले के साथ लॉन्च करेगी। आईफोन 16 सीरीज में आईफोन 15 सीरीज के मुकाबले 0.2 इंच की बडी डिस्प्ले मिल सकती है। इसके बेस मॉडल के लिए कंपनी रैम को बढ़ाकर 6GB से 8GB कर करेगी और ये मॉडल्स वाई-फाई 6E सपोर्ट के साथ आएंगे। बता दें, आईफोन 15 के छोटे मॉडलों में 6.1 इंच की डिस्प्ले है, जबकि प्लस और मैक्स वेरिएंट 6.7 इंच की डिस्प्ले के साथ आते हैं।