आईफोन 16 प्रो में मिलेगा वाई-फाई 7 और नया 5G मॉडेम, जानिए अन्य संभावित फीचर्स
टेक दिग्गज कंपनी ऐपल ने पिछले महीने अपने आईफोन 15 सीरीज को लॉन्च किया है और अब आगामी आईफोन 16 सीरीज से जुड़ी जानकारियां ऑनलाइन लीक होने लगी हैं। हाईटॉन्ग इंटरनेशनल सिक्योरिटीज के विश्लेषक जेफ पु ने अगले साल आने वाले आईफोन 16 प्रो के स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया है। पु ने भविष्यवाणी की है कि बेहतरीन प्रदर्शन के लिए आईफोन 16 प्रो लाइनअप A18 प्रो चिपसेट से लैस होगा।
आईफोन 16 प्रो में मिलेगा नया 5G मॉडेम
आईफोन 16 प्रो के चिपसेट को 8GB रैम के साथ जोड़ा जाएगा, लेकिन एक नया स्नैपड्रैगन X75 मॉडेम मिलेगा। यह मॉडेम अपने 5G एडवांस्ड मानक के साथ 5G स्पीड को 7.5Gbps तक बढ़ा देगा। इसके अलावा, आईफोन 16 प्रो मॉडल के वाई-फाई 7 के साथ आने की उम्मीद है, जो 46Gbps तक की डाटा स्पीड प्रदान कर सकता है। कंपनी वर्तमान में मौजूद 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस को भी नए 48MP लेंस से अपग्रेड कर सकती है।
आईफोन 16 सीरीज में मिलेगी बड़ी डिस्प्ले
पु के अनुसार, ऐपल अगले साल आईफोन्स को बड़े डिस्प्ले के साथ लॉन्च करेगी। आईफोन 16 सीरीज में आईफोन 15 सीरीज के मुकाबले 0.2 इंच की बडी डिस्प्ले होगी। आईफोन 15 के छोटे मॉडलों में 6.1 इंच की डिस्प्ले है, जबकि प्लस और मैक्स वेरिएंट 6.7 इंच की डिस्प्ले के साथ आते हैं। बेस मॉडल के लिए कंपनी रैम को बढ़ाकर 6GB से 8GB करेगी और ये मॉडल्स वाई-फाई 6 के बजाय वाई-फाई 6E सपोर्ट के साथ आएंगे।