Page Loader
आईफोन 15 सीरीज मॉडल्स में 48MP पर कैसे सेट करें कैमरा रेजोल्यूशन? जानिए तरीका
आईफोन 15 सीरीज के सभी मॉडल्स में 48MP का मुख्य कैमरा है (तस्वीर: ऐपल)

आईफोन 15 सीरीज मॉडल्स में 48MP पर कैसे सेट करें कैमरा रेजोल्यूशन? जानिए तरीका

Oct 10, 2023
02:32 pm

क्या है खबर?

ऐपल ने इसी साल सितंबर में आईफोन 15 सीरीज लॉन्च की है, जिसमें आईफोन 15, आईफोन 15 प्लस, आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स मॉडल शामिल हैं। आईफोन 15 सीरीज के सभी मॉडल्स में 48MP का मुख्य कैमरा दिया गया है, लेकिन कंपनी ने इसका डिफॉल्ट रेजोल्यूशन 24MP पर सेट किया है। यूजर्स अपने उपयोग के अनुसार आसान तरीके से आईफोन 15 सीरीज मॉडल्स के मुख्य कैमरा के रेजोल्यूशन को 48MP पर भी सेट कर सकते हैं।

ध्यान

रेजोल्यूशन बढ़ाते समय इस बात का जरूर रखें ध्यान

आईफोन 15 और 15 प्लस JPEG मैक्स (48MP) फोटो को सपोर्ट करते हैं, जबकि आईफोन 15 प्रो और प्रो मैक्स 48MP JPEG, HEIF मैक्स 48MP और प्रोरॉ फोटो सपोर्ट करते हैं। नए आईफोन पर 48MP में फोटो कैप्चर करते समय ध्यान रखने योग्य बात यह है कि 48MP रेजोल्यूशन में फोटो का फाइल साइज बड़ा होगा। इसकी रेंज लगभग 100MB प्रति फोटो होगी। अगर आप फोन का स्टोरेज बचाना चाहते हैं तो सभी तस्वीरें इसी रेजोल्यूशन में कैप्चर ना करें।

तरीका

आईफोन 15 मॉडल्स में 48MP पर कैसे सेट करें कैमरा रेजोल्यूशन?

आईफोन 15 सीरीज मॉडल्स पर सेटिंग्स में कैमरा विकल्प पर जाएं और फॉर्मेट विकल्प चुनें। अब प्रोरॉ और रेजोल्यूशन कंट्रोल विकल्प पर टॉगल (यह आईफोन 15 और 15 प्लस के लिए विकल्प होगा) करें। यहां आईफोन 15 प्रो और प्रो मैक्स पर HEIF चुनें या आपके पास प्रोरॉ मैक्स विकल्प चुनने का विकल्प भी है। कैमरा ऐप में ऊपरी दाएं कोने पर HEIF मैक या रॉ मैक्स विकल्प दिखाई देगा। अब आप 48MP में तस्वीरें कैप्चर कर सकते हैं।