LOADING...
आईफोन 16 और आईफोन 16 प्रो में मिलेगी नई बैटरी, फीचर्स ऑनलाइन हुए लीक
आईफोन 16 सीरीज के फीचर्स लीक हो गये हैं

आईफोन 16 और आईफोन 16 प्रो में मिलेगी नई बैटरी, फीचर्स ऑनलाइन हुए लीक

Mar 03, 2024
12:31 pm

क्या है खबर?

टेक दिग्गज ऐपल इस साल सितंबर में आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च करने वाली है। आधिकारिक लॉन्च से पहले आईफोन 16 और आईफोन 16 प्रो मॉडल के स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हो गए हैं। ब्लूमबर्ग के टेक रिपोर्टर मार्क गुरमन के अनुसार, आईफोन 16 के साथ ऐपल एक महत्वपूर्ण डिजाइन परिवर्तन कर सकती है। इसमें आईफोन 11 के समान एक नई वर्टिकल कैमरा सेटअप और ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले की सुविधा मिलने की उम्मीद है।

डिस्प्ले और चिपसेट

आईफोन 16 सीरीज में मिलेगी बड़ी डिस्प्ले 

आईफोन 16 प्रो मॉडल के आकार में वृद्धि होने की अफवाह है। आईफोन 16 प्रो संभावित रूप से 6.3 इंच और आईफोन 16 प्रो मैक्स 6.9 इंच तक बढ़ सकता है। बेहतर ब्राइटनेस और बैटरी खपत कम करने के लिए डिस्प्ले के OLED पैनल में कंपनी माइक्रो लेंस तकनीक जोड़ सकती है। आईफोन 16 सीरीज के हैंडसेट अगली पीढ़ी के A-सीरीज चिप्स से लैस होंगे, जो कथित तौर पर उन्नत N3E तकनीक का उपयोग करके बनाया गया है।

बैटरी और कैमरा

बैटरी और कैमरा भी होगा अपग्रेड

आईफोन 16 सीरीज के हैंडसेट में बेहतर बैटरी तकनीक और तेज़ 40W वायर्ड चार्जिंग के समर्थन के साथ बैटरी जीवन को बढ़ाया जा सकता है। प्रो मॉडल में कंपनी 3,355mAh क्षमता वाली पुन: डिजाइन की गई बैटरी दे सकती है। आगामी प्रो मॉडल में 5x ऑप्टिकल जूम और कम रोशनी में फोटोग्राफी के लिए 48MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और प्रो मैक्स में हाइब्रिड लेंस के साथ एक नया 48MP का वाइड-एंगल कैमरा मिलने की उम्मीद है।