Page Loader
आईफोन 15 में मिल सकता है बड़ा कैमरा अपग्रेड, लीक रिपोर्ट में हुआ खुलासा
आईफोन 15 में 48MP का मुख्य कैमरा मिलने की उम्मीद है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

आईफोन 15 में मिल सकता है बड़ा कैमरा अपग्रेड, लीक रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Aug 05, 2023
12:18 pm

क्या है खबर?

ऐपल इस साल सितंबर में आईफोन 15 सीरीज को लॉन्च कर सकती है, जिसमें आईफोन 15, आईफोन 15 प्लस, आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स के शामिल होने की उम्मीद है। लॉन्च से पहले आगामी स्मार्टफोन सीरीज से जुड़ी जानकारियां ऑनलाइन लीक हो गई है। टिपस्टर मिंग-ची कुओ के अनुसार, आईफोन 15 और 15 प्लस को एक स्टैक्ड कंप्लीमेंट्री मेटल-ऑक्साइड-सेमीकंडक्टर (CMOS) इमेज सेंसर (CIS) मिल सकता है, जो आईफोन 15 प्रो और 15 प्रो मैक्स में नहीं होगा।

CIS

CIS क्या है?

CIS एक नई कैमरा तकनीक है, जो कैमरा सिस्टम की सभी सर्किटरी को बेहतर बनाने के लिए फोटोडायोड परत के ऊपर अतिरिक्त परतें जोड़ती है। ये परतें शोर में कमी, ब्राइट इमेज प्रोडक्शन, हाई डिटेल कैप्चर करने और समग्र रूप से बेहतर इमेज प्रोसेसिंग की पेशकश करती है। हालांकि, इस परिवर्तन के सटीक प्रभाव का आकलन डिवाइस लॉन्च होने के बाद ही किया जा सकता है। बता दें कि आईफोन 15 में 48MP का मुख्य कैमरा मिलने की उम्मीद है।