आईफोन 15 प्रो मैक्स की डिलीवरी में देरी, नवंबर तक करना पड़ सकता है इंतजार
क्या है खबर?
आईफोन 15 सीरीज के लिए दुनिया के कई देशों में प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है।
रिपोर्ट के अनुसार, ऐपल के आईफोन 15 प्रो मॉडल्स को सबसे अधिक लोगों ने ऑर्डर किया है, जिसके कारण इनकी डिलीवरी में 6-8 हफ्ते तक की देरी हो सकती है।
कंपनी आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस के साथ आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स की डिलीवरी 22 सितंबर से भारत समेत दुनिया के कई देशों में शुरू करने वाली थी।
समय
भारत में कब तक मिलने लगेगा फोन?
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में आईफोन 15 प्रो मैक्स की डिलीवरी में 8 हफ्ते तक की देरी हो सकती है।
इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि इसकी डिलीवरी भारत में नवंबर के अंतिम हफ्ते में शुरू होगी।
भारत में आईफोन 15 प्रो मैक्स की कीमत 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज वेरिएंट के लिए क्रमशः 1.59 लाख रुपये, 1.79 लाख रुपये और 1.99 लाख रुपये निर्धारित की गई है।
फीचर्स
आईफोन 15 प्रो मैक्स के फीचर्स
आईफोन 15 प्रो मैक्स में 1290×2796 पिक्सल रेजोल्यूशन, 2,000 निट्स तक ब्राइटनेस और 120Hz तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.7 इंच की OLED डिस्प्ले है।
स्मार्टफोन A17 प्रो चिपसेट से लैस है, जिसे 8GB रैम और 1TB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
इसके रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 48MP का मुख्य, 12MP का अल्ट्रा-वाइड और 12MP का टेलीफोटो कैमरा मौजूद है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसमें 12MP का फ्रंट कैमरा है।