Page Loader
आईफोन 15 प्रो और आईफोन 16 प्रो मॉडल्स के रेंडर हुए लीक, जानिए फीचर्स
आईफोन 16 अल्ट्रा में 6.9 इंच की स्क्रीन दी जा सकती है

आईफोन 15 प्रो और आईफोन 16 प्रो मॉडल्स के रेंडर हुए लीक, जानिए फीचर्स

May 24, 2023
01:32 pm

क्या है खबर?

आईफोन 15 सीरीज को ऐपल इस साल सितंबर महीने में लॉन्च कर सकती है। आगामी स्मार्टफोन सीरीज के लॉन्च से पहले इससे जुड़े रेंडर ऑनलाइन लीक होने गए हैं। आईफोन 15 सीरीज के साथ-साथ अगले साल लॉन्च होने वाले आईफोन 16 सीरीज के स्पेसिफिकेशंस को लेकर भी कुछ जानकारियां सामने आ रही हैं। आईफोन 16 लाइनअप में आईफोन 16, आईफोन 16 प्लस, आईफोन 16 प्रो, आईफोन 16 प्रो मैक्स और एक नया मॉडल आईफोन 16 अल्ट्रा शामिल होगा।

फीचर्स

आईफोन 15 और आईफोन 16 सीरीज के फीचर्स 

लीक के अनुसार, आईफोन 15 प्रो मैक्स की चौड़ाई लगभग 76.7 मिलीमीटर होगी, जबकि आईफोन 16 अल्ट्रा की चौड़ाई 77.2 मिलीमीटर तक हो सकती है। आईफोन 15 प्रो मैक्स लगभग 159.8 मिलीमीटर लंबा होगा, जबकि आईफोन 16 प्रो मैक्स 165 मिलीमीटर तक लंबा हो सकता है। आईफोन 15 प्रो मैक्स में 6.7 इंच की स्क्रीन होगी, वहीं आईफोन 16 अल्ट्रा में 6.9 इंच की स्क्रीन दी जा सकती है और डिस्प्ले प्रोफाइल थोड़ी चौड़ी भी होगी।