ऐपल का विजन प्रो हेडसेट भारत कब आएगा और कितनी होगी इसकी कीमत?
ऐपल ने वर्ल्डवाइड डेवलपर कांफ्रेंस (WWDC) 2023 में अपना नया मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट विजन प्रो पेश कर दिया है। कई वर्षों बाद यह पहली बार है जब ऐपल ने एक नई हार्डवेयर कैटेगरी में प्रवेश किया है। इसकी लॉन्चिंग से पहले कई रिपोर्ट्स में इससे जुड़ी जानकारी आती रही हैं। विजन प्रो ऐपल के ऐप्स के अलावा माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस और जूम आदि को भी सपोर्ट करता है। जान लेते हैं इसके फीचर्स, भारत में उपलब्धता और कीमत के बारे में।
हेडसेट के लिए जारी किया नया विजनOS
विजन प्रो M2 चिपसेट के साथ ऐपल के नए R1 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 12 कैमरे, 5 सेंसर्स और माइक्रोफोन दिए गए हैं। ऐपल ने विजन प्रो हेडसेट के लिए नया विजनOS भी जारी किया है। यह हेडसेट iOS और आईपैडOS और आईफोन और आईपैड के ऐप्स को भी सपोर्ट करता है। विजन प्रो मल्टी-टास्किंग में भी सक्षम है। ये 3D मोड में फोटो, वीडियो खींचने के साथ ही 3D फोटो, वीडियो को भी सपोर्ट करता है।
विजन प्रो की कीमत और भारत में इसकी उपलब्धता
ऐपल विजन प्रो हेडसेट को सबसे पहले 2024 की पहली तिमाही में अमेरिका में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। अमेरिका में लॉन्च के बाद हेडसेट जल्द ही भारत सहित अन्य देशों में जारी किया जा सकता है। विजन प्रो हेडसेट की कीमत लगभग 2.90 लाख रुपये (3,499 डॉलर) रखी गई है। भारत में इसे जब लॉन्च किया जाएगा तो यहां भी इसकी कीमत इतनी ही रखी जाने की उम्मीद है।
मैजिक ट्रैक पैड और की-बोर्ड को करता है सपोर्ट
विजन प्रो ऐपल के मैजिक ट्रैक पैड, मैजिक की-बोर्ड को भी सपोर्ट करता है, जिससे इसकी उपयोगिता और बढ़ जाती है। ऐपल विजन प्रो में फेसटाइम का सपोर्ट दिया गया है। विजन प्रो में किसी भी कंटेंट को हाथ के इशारों से जूम इन, जूम आउट के साथ ही और भी काफी कुछ किया जा सकता है। इस हेडसेट के जरिए बड़े स्क्रीन पर गेमिंग भी की जा सकती है। ये गेम कंट्रोलर को भी सपोर्ट करता है।
दी गई है एक्सटर्नल बैटरी
ऐपल विजन प्रो में 3D मूवी भी देखी जा सकती हैं। हेडसेट के वजन को कम रखने और सुरक्षा आदि के लिहाज से इसमें एक्सटर्नल बैटरी दी गई है। ये बैटरी हेडसेट से एक डॉक के जरिए बाहर से कनेक्ट होती है और 2 घंटे का बैटरी बैकअप देती है। इसमें 4K TV से ज्यादा पिक्सल हैं। हेडसेट में देखे जा रहे कंटेंट के साउंड के लिए हेडसेट में कान के पास स्पीकर्स दिए गए हैं।