
व्हाट्सऐप चैनल का स्वामित्व दूसरे को ट्रांसफर कर सकेंगे iOS यूजर्स, मिलेगा नया फीचर
क्या है खबर?
मेटा के स्वामित्व वाला मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए लगातार नए-नए फीचर्स पेश कर रहा है।
कंपनी अपने iOS यूजर्स के लिए इन दिनों चैनल ओनरशिप फीचर पर काम कर रही है, जिसकी मदद से व्हाट्सऐप चैनल के मालिक चैनल के स्वामित्व को अपने किसी अन्य कांटेक्ट को ट्रांसफर कर सकेंगे।
iOS यूजर्स के साथ-साथ कंपनी अपने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी इस नए फीचर को पेश करने की योजना बना रही है।
तरीका
इस फीचर का यूजर्स कैसे कर सकेंगे उपयोग?
चैनल ओनरशिप फीचर रोल आउट होने के बाद चैनल के इनफॉर्मेशन सेक्शन में जाकर इस फीचर का उपयोग किया जा सकेगा।
इनफॉर्मेशन सेक्शन में चैनल मालिक को इनवाइट एडमिंस, चैनल लिंक, डिलीट चैनल और रिपोर्ट चैनल विकल्प के साथ-साथ ट्रांसफर ओनरशिप विकल्प भी दिखाई देगा।
चैनल मालिक इस विकल्प पर क्लिक कर किसी अन्य कांटेक्ट को चैनल का स्वामित्व ट्रांसफर कर सकेंगे।
इस फीचर को कंपनी भविष्य के अपडेट में सभी यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी।
फीचर
थीम्स फीचर पर भी काम कर रही व्हाट्सऐप
व्हाट्सऐप iOS यूजर्स के लिए थीम्स नामक एक अन्य फीचर पर भी काम कर रही है।
इस फीचर के तहत यूजर्स अपने पसंद के अनुसार ऐप के लिए कोई रंग चुन सकेंगे।
यह फीचर उपलब्ध होने के बाद यूजर्स को सेटिंग्स में अपीरियंस सेक्शन के भीतर 5 (हरा, नीला, सफेद, गुलाबी और हल्का बैंगनी) अलग-अलग रंग विकल्प मिलेंगे, जिसे चुनकर यूजर्स आसान तरीके से ऐप के रंग को बदल सकेंगे।