व्हाट्सऐप थीम्स फीचर पर कर रही काम, ऐप का रंग बदल सकेंगे यूजर्स
मेटा के स्वामित्व वाली इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए थीम्स नामक एक नए फीचर पर काम कर रही है। इस फीचर के तहत व्हाट्सऐप के iOS यूजर्स अपने पसंद के अनुसार ऐप के लिए कोई रंग चुन सकेंगे। कंपनी फिलहाल थीम्स फीचर पर काम कर रही है और भविष्य के अपडेट में अपने सभी iOS यूजर्स के लिए इसे रोल आउट कर सकती है।
इस तरह कर सकेंगे थीम्स फीचर का उपयोग
यूजर्स आसानी से व्हाट्सऐप ऐप के इंटरफेस में बदलाव कर सकें, इसके लिए कंपनी अपीरियंस सेक्शन पर काम कर रही है। यह फीचर उपलब्ध होने के बाद यूजर्स को सेटिंग्स में अपीरियंस सेक्शन के भीतर 5 (हरा, नीला, सफेद, गुलाबी और हल्का बैंगनी) अलग-अलग रंग विकल्प मिलेंगे, जिसे चुनकर यूजर्स आसान तरीके से ऐप के रंग को बदल सकेंगे। कंपनी जल्द ही अपने वेब यूजर्स के लिए डार्क थीम भी रोल आउट कर सकती है।
यूजरनेम फीचर पर काम कर रही व्हाट्सऐप
व्हाट्सऐप अपने वेब यूजर्स के लिए यूजरनेम फीचर पर काम कर रही है। यूजर्स इस फीचर की मदद से व्हाट्सऐप पर अपना यूजरनेम चुन अपना अकाउंट यूनिक बना सकेंगे। यूजरनेम फीचर रोल आउट होने के बाद अधिक कांटेक्ट रखने वाले यूजर्स के लिए व्हाट्सऐप में किसी कांटेक्ट को सर्च करना काफी आसान हो जाएगा। यह फीचर फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे कुछ अन्य प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध यूजनेम फीचर के समान ही है।