LOADING...
iOS 26 में स्पैम कॉल और मैसेज से यूजर्स को मिलेगी राहत
iOS 26 में स्पैम कॉल से यूजर्स को मिलेगी राहत (तस्वीर: ऐपल)

iOS 26 में स्पैम कॉल और मैसेज से यूजर्स को मिलेगी राहत

Jun 10, 2025
09:46 am

क्या है खबर?

ऐपल ने आईफोन के लिए बीते दिन नया ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 26 लॉन्च किया है। इसमें ऐसे टूल जोड़े गए हैं जो अनचाही कॉल और मैसेज से बचाने में मदद करेंगे। अब फोन उपयोग करना पहले से ज्यादा आसान होगा। इसमें कॉल स्क्रीनिंग, मैसेज चेक करने वाला फीचर और होल्ड असिस्ट जैसे 3 नए टूल मिलते हैं। ये टूल फोन यूज करने वालों को फालतू की बातों से बचाने और समय बचाने में काम आएंगे।

 कॉल 

अनजानी कॉल और मैसेज खुद पहचान लेगा फोन

iOS 26 में कॉल स्क्रीनिंग नाम का फीचर है, जो अनजान नंबर से आई कॉल को खुद रिसीव करता है। कॉल करने वाला अपना नाम और वजह बताता है, तभी आपका फोन बजेगा। इससे फालतू कॉल से बचा जा सकता है। दूसरा टूल है मैसेज स्क्रीनिंग, जो नए नंबर से आए मैसेज को जांचता है और स्पैम को छांट देता है। इससे सिर्फ जरूरी लोगों के मैसेज आपके पास पहुंचेंगे।

अन्य

अब फोन पर इंतजार करना नहीं होगा बोरिंग

iOS 26 में होल्ड असिस्ट नाम का एक नया टूल भी है। जब आप किसी कस्टमर केयर को कॉल करते हैं और लाइन पर इंतजार करना पड़ता है, तो यह फीचर आपकी जगह लाइन में बना रहता है। जैसे ही बात करने वाला एजेंट तैयार होता है, आपको अलर्ट मिल जाता है। इससे आपको फोन पकड़े रहने की जरूरत नहीं पड़ती और आपका समय भी बचता है। अब कॉल करना और भी आसान होगा।