
फ्री फायर में दूसरों को नहीं दिखेगा आपका यूजरनेम, आजमाएं यह मजेदार ट्रिक
क्या है खबर?
अगर आप फ्री फायर मैक्स या फ्री फायर गेम खेलते हैं, तो जानते होंगे कि 'इनविजिबल नेम' इसका नया ट्रेंड हैं।
इनविजिबल नेम का मतलब ऐसे यूजरनेम से है, जो बाकियों को दिखाई नहीं देता।
प्लेयर्स अपने IGN बदलने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उन्हें ऐसा करने में कई तरह की दिक्कतें आ रही हैं।
हालांकि, अगर आपको सही तरीका पता है तो आप इनविजिबल नेम गेमिंग के दौरान इस्तेमाल कर सकते हैं।
यूजरनेम
यूजरनेम बदलने के लिए इनकी जरूरत
अगर कोई फ्री फायर मैक्स गेम में अपना यूजरनेम बदलना चाहे तो उसे 390 डायमंड्स खर्च करने होते हैं।
नेम चेंज कार्ड की मदद से भी बैटल रॉयल गेम में यूजरनेम बदला जा सकता है।
ऐसे में गुंजाइश इस बात की भी है कि नाम बदलने की प्रक्रिया में डायमंड्स खर्च हो जाएं और इनविजिबल नाम भी ना मिले।
इससे बचने के लिए आपको नीचे बताए गए तरीके आजमाने होंगे।
तरीका
यूनिकोड 3164 का कर सकते हैं इस्तेमाल
गेम में इनविजिबल नाम पाने के लिए यूजर्स यूनिकोड 3164 की मदद ले सकते हैं, जिसे हैंगफुल फिलर भी कहा जाता है।
इसके लिए किसी भी ब्राउजर में U+3164 सर्च करना होगा और दिखाए गए कैरेक्टर को किसी टेक्स्ट ऐप्लिकेशन में पेस्ट करना होगा।
आप ब्रेल पैटर्न डॉट्स की मदद ले सकते हैं, क्योंकि वे फ्री फायर मैक्स में नहीं दिखते।
इन कैरेक्टर्स और सिंबल्स को पेस्ट कर नाम को इनविजिबल किया जा सकेगा।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
साल 2009 में शुरू हुई गरेना कंपनी का मुख्यालय सिंगापुर में है। गरेना ने फ्री फायर और फ्री फायर मैक्स गेम्स लॉन्च किए और दोनों स्मार्टफोन गेमर्स के बीच तेजी से लोकप्रिय हुए। हालांकि, फ्री फायर को भारत में बैन कर दिया गया है।
विकल्प
सबस्क्रिप्ट कैरेक्टर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं आप
प्लेयर्स उनके यूजरनेम को गायब करने के लिए सबस्क्रिप्ट कैरेक्टर्स की मदद भी ले सकते हैं।
इसके लिए U+3164 कैरेक्टर्स को टेक्स्ट ऐप्लिकेशन में पेस्ट करने के बाद यूजर्स अलग-अलग वेबसाइट्स की मदद से कई सबस्क्रिप्ट कैरेक्टर्स क्रिएट कर सकेंगे।
हैंगफुल फिलर के नीचे कई सबस्क्रिप्ट कैरेक्टर्स पेस्ट किए जा सकेंगे, जिन्हें बाद में कॉपी कर यूजरनेम की तरह इस्तेमाल किया जा सकेगा।
संभव है कि इनविजिबल नेम से जुड़ी ट्रिक्स आगे काम ना करें।
यूजरनेम
फ्री फायर मैक्स में ऐसे यूजरनेम बदल सकते हैं आप
फ्री फायर मैक्स गेम में अपना यूजरनेम बदलने के लिए प्लेयर्स को प्रोफाइल सेक्शन में जाना होता है।
यहां पर्सनल नेम बैज के बगल में सेटिंग्स आइकन दिखता है, जिसपर टैप किया जा सकता है।
आखिर में आपको एडिट ऑप्शन पर टैप करना होता है, जिसके बाद चेंज निकनेम डायलॉग बॉक्स दिखाया जाता है।
मौजूदा यूजरनेम के साथ दिए गए एडिट ऑप्शन पर टैप कर भी ऐसा किया जा सकता है।
डायमंड्स
खर्च करने होंगे 390 डायमंड्स
खास स्क्रिप्ट वाला नाम पेस्ट करने के बाद खास तरह से तैयार किया गया टेक्स्ट बाकियों को नहीं दिखाई देगा।
हालांकि, अगर आपके पास नेम चेंज कार्ड नहीं है, तो आपको 390 डायमंड्स खर्च करने होंगे।
ध्यान रहे, अगर आप बाद में अपने यूजरनेम में कोई बदलाव करना चाहें तो आपको दोबारा डायमंड्स के लिए खर्च करना होगा।
गेम में इनविजिबल नेम से जुड़ा प्रयोग करने से पहले यह समझना जरूरी है।