
इंस्टाग्राम में आएगा टिक-टॉक जैसा फास्ट-फॉरवर्ड फीचर, बढ़ा सकेंगे वीडियो स्पीड
क्या है खबर?
इंस्टाग्राम नया फीचर ला रही है, जिससे यूजर्स रील्स को दाईं या बाईं ओर लंबे समय तक दबाकर 2x गति से देख सकेंगे।
यह फीचर टिक-टॉक से प्रेरित है, जहां यूजर्स लंबे वीडियो को तेजी से देखने के लिए स्पीड बढ़ा सकते हैं।
पहले टिक-टॉक पर वीडियो 15 सेकंड के होते थे, लेकिन अब लंबे वीडियो का ट्रेंड बढ़ रहा है। इंस्टाग्राम भी इसी दिशा में बढ़ते हुए अपने यूजर्स को तेजी से कंटेंट देखने का ऑप्शन दे रही है।
काम
कैसे काम करेगा यह फीचर?
इंस्टाग्राम ने शुरुआत में सिर्फ 15 सेकंड की रील्स की अनुमति दी थी, लेकिन अब यूजर्स 3 मिनट तक के वीडियो पोस्ट कर सकते हैं।
टिक-टॉक की तरह, इंस्टाग्राम अब वीडियो को फास्ट-फॉरवर्ड करने का ऑप्शन जोड़ रहा है, ताकि लोग लंबे वीडियो जल्दी देख सकें।
फीचर खासतौर पर उन यूजर्स के लिए उपयोगी होगा, जो तेजी से कंटेंट स्क्रॉल करना पसंद करते हैं। फिलहाल यह फीचर टेस्टिंग में है और आने वाले समय में सभी के लिए उपलब्ध होगा।
वजह
इंस्टाग्राम टिक-टॉक से क्यों ले रही आइडिया?
इंस्टाग्राम पहले भी टिक-टॉक से फीचर्स कॉपी करता रहा है, जैसे इसका रीमिक्स फीचर, जो टिक-टॉक के डुएट टूल जैसा है।
इंस्टाग्राम चाहता है कि यूजर्स ज्यादा से ज्यादा समय उसकी रील्स पर बिताएं, इसलिए वह टिक-टॉक की पॉपुलर सुविधाओं को अपने प्लेटफॉर्म में जोड़ रहा है।
शॉर्ट वीडियो के बढ़ते ट्रेंड के बीच इंस्टाग्राम तेजी से बदलाव कर रहा है ताकि यूजर्स को नए और दिलचस्प फीचर मिलते रहें।