इंस्टाग्राम रील्स में भी जोड़ सकेंगे गाने का लिरिक्स, आ गया यह फीचर
फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर रोल आउट कर रही है, जिसके तहत यूजर्स स्टोरीज की तरह इंस्टाग्राम रील्स में भी किसी गाने का लिरिक्स जोड़ सकेंगे। कंपनी ने इस फीचर की टेस्टिंग पिछले हफ्ते शुरू की थी और अब इसमें सुधार करने के बाद कंपनी इसे अपने सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर रही है। नए फीचर के साथ यूजर्स इंस्टाग्राम रील्स को और भी आकर्षक बना सकेंगे।
कैसे करें नए फीचर का उपयोग?
इंस्टाग्राम रील्स को एडिट करते समय अगर आप वीडियो में गाने का लिरिक्स जोड़ना चाहते हैं तो आपको पहले म्यूजिक आइकन पर टैप करना होगा और फिर एक गाना चुनना होगा। अपना पसंदीदा गाना चुनने के बाद आप उसके लिरिक्स का जो हिस्सा वीडियो के दौरान रखना चाहते हैं उसे स्वैप करके एडजस्ट कर सकते हैं। यही तरीका इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी किसी गाने को चुनने के बाद उसके लिरिक्स को एडजस्ट करने के लिए भी होता है।
इस फीचर पर भी काम कर ही कंपनी
इंस्टाग्राम वेरीफाइड-ओनली फीड फीचर पर भी काम कर रही है, जिसके तहत यूजर्स अपने इंस्टाग्राम फीड में केवल मेटा वेरीफाइड यूजर्स के पोस्ट को ही देख सकेंगे। इससे क्रिएटर्स और बिजनेस प्रोफाइल यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर और अधिक व्यू मिल सकेगा। यह फीचर उपलब्ध होने के बाद इंस्टाग्राम ऐप में होम स्क्रीन पर इंस्टाग्राम लोगों पर टैप करते ही यूजर्स को 'फॉलोइंग' और 'फेवरेट' टैब के साथ-साथ एक नया 'मेटा वेरीफाइड' विकल्प भी दिखाई देगा।