इंस्टाग्राम ने पेश किया नया फीचर, यूजर्स अब मैसेज कर सकेंगे शेड्यूल
मेटा के स्वामित्व वाली इंस्टाग्राम अब यूजर्स को डायरेक्ट मैसेज (DM) शेड्यूल करने का विकल्प दे रही है। जब आप कोई मैसेज टाइप करें, तो भेजें बटन को दबाए रखें और आप मैसेज भेजने के लिए एक तारीख और समय चुन सकते हैं। आप 29 दिन पहले तक मैसेज शेड्यूल कर सकते हैं। जब तक सभी शेड्यूल किए गए मैसेज भेज नहीं दिए जाते, तब तक एक बैनर पर 'एक्स शेड्यूल्ड मैसेज' लिखा दिखाई देगा।
प्रोफेशनल अकाउंट के लिए उपलब्ध है यह फीचर
इंस्टाग्राम का यह DM शेड्यूलिंग फीचर उन लोगों के लिए काफी उपयोगी होगा, जो जन्मदिन के मैसेज या हवाई अड्डे से लेने के लिए मैसेज शेड्यूल करना चाहते हैं। यह नया फीचर फिलहाल केवल उन्हीं यूजर्स के लिए उपलब्ध है, जिन्होंने इंस्टाग्राम पर प्रोफेशनल अकाउंट बनाया है। इंस्टाग्राम पहले इस फीचर को पोस्ट और रील शेड्यूल करने के लिए रोल आउट कर चुकी है और अब DM शेड्यूलिंग शुरू कर रही है।
इंस्टाग्राम यूजर्स को मिले अन्य फीचर्स
इंस्टाग्राम ने नए साल और छुट्टियों के लिए नए फीचर्स को पेश किया है। इसमें स्टोरीज के लिए कोलाज टूल है, जिसमें हैप्पी न्यू ईयर ओवरले और 2024 की शुरुआत और अंत को दिखाने वाले टेम्प्लेट्स हैं। नए साल के लिए एक कस्टम इफेक्ट और काउंटडाउन टेक्स्ट भी उपलब्ध हैं। 'चिल' नाम की इवेंट चैट थीम और मारिया कैरी पर आधारित एक और थीम भी है। आप 'हैप्पी न्यू ईयर' या 'हैलो 2025' जैसी इमोजी का उपयोग कर सकते हैं।