इंस्टाग्राम का नया फीचर: क्रिएटर्स रील्स बनाने के लिए ढूंढ सकेंगे ट्रेंडिंग गाने और हैशटैग्स
इंस्टाग्राम ने कुछ नए फीचर्स पेश किये हैं, जो रील्स बनाने में क्रिएटर्स की मदद करेंगे। इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी मेटा ने घोषणा की कि वह रील्स पर ट्रेंडिंग ऑडियो और हैशटैग के लिए एक डेडीकेटेड डेस्टिनेशन जोड़ रही है। इसके माध्यम से क्रिएटर्स रील्स बनाने के लिए ट्रेंडिंग हैशटैग्स और गानों को ढूंढ सकेंगे। क्रिएटर्स यह देखने में सक्षम होंगे कि ऑडियो का कितनी बार उपयोग किया गया है।
कैसे करें नए फीचर का उपयोग?
नए फीचर का उपयोग करने के लिए क्रिएटर्स को अपने प्रोफेशनल डैशबोर्ड पर नेविगेट करना होगा और 'चेक टूडे रील्स ट्रेंड्स' ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा। इस पर क्लिक करते ही क्रिएटर्स 'रील्स ट्रेंड्स' पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे और यहां से ट्रेंडिंग ऑडियो और हैशटैग पा सकते हैं। क्रिएटर्स तत्काल ऑडियो को सेलेक्ट करके उससे इंस्टाग्राम रील्स बना सकते हैं या भविष्य में उपयोग करने के लिए उसे सेव भी कर सकते हैं।