
इंस्टाग्राम ने लॉन्च किया कैंडिड स्टोरीज फीचर, जानें क्या है खास
क्या है खबर?
इंस्टाग्राम ने 'कैंडिड स्टोरीज' फीचर लॉन्च किया है। यह एक नया डुअल कैमरा फीचर है जो फोटो-शेयरिंग ऐप बीरियल से कॉपी किया गया है।
इंस्टाग्राम कैंडिड स्टोरीज यूजर्स को फ्रंट और बैक, दोनों कैमरों का एक साथ उपयोग करके एक फोटो शेयर करने की अनुमति देगा। खास बात यह है कि इसका उपयोग दिन में केवल एक बार ही कर सकते हैं।
बता दें, स्नैपचैट और टिक-टॉक पर यह फीचर पहले से उपलब्ध है।
जानकारी
इंस्टाग्राम नोट्स फीचर भी आया सामने
कैंडिड स्टोरीज के साथ-साथ इंस्टाग्राम एक नए 'नोट्स' फीचर को भी लेकर आई है।
यह नया फीचर यूजर्स को इंस्टाग्राम के इनबॉक्स में अपनी प्रोफाइल में 60 कैरेक्टर का स्टेटस अपडेट नोट करने की अनुमति देता है।
न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, मेटा में कुछ अधिकारियों ने सुझाव दिया है कि नोट्स कंपनी को ट्विटर के साथ प्रतिस्पर्धा करने में मदद कर सकता है।
बता दें, मेटा फेसबुक पर भी कैंडिड स्टोरीज फीचर का परीक्षण कर रहा है।