
इंस्टाग्राम AI मैसेज फीचर पर कर रही काम, जानिए इसकी खासियत
क्या है खबर?
फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम अपने प्लेटफॉर्म पर लगातार नए-नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स को जोड़ रही है।
मोबाइल डेवलपर एलेसेंड्रो पलाजी के अनुसार, इंस्टाग्राम इन दिनों AI मैसेज पर काम कर रही है।
फिलहाल इस बात की जानकारी उपलब्ध नहीं है कि AI मैसेज फीचर किस प्रकार से यूजर्स के लिए उपयोगी होगा, लेकिन संभावना है कि इसकी मदद से यूजर्स जल्दी से किसी मैसेज को भेजने में सक्षम होंगे।
फीचर
कंपनी ने रोल आउट किया फ्लिपसाइड फीचर
इंस्टाग्राम ने हाल ही में फ्लिपसाइड फीचर रोल आउट करना शुरू किया है।
यूजर्स इस फीचर का उपयोग करके अपनी प्रोफाइल का एक नया प्राइवेट साइड बना सकते हैं, जहां वे अपने दोस्तों के लिए व्यक्तिगत तस्वीरें पोस्ट कर सकते हैं।
इस तरह के प्रोफाइल में भी यूजर्स को नाम, प्रोफाइल फोटो और डिस्क्रिप्शन जैसी चीजों को जोड़ने की अनुमति मिलती है।
यह फीचर प्लेटफॉर्म पर यूजर्स की गोपनीयता को बेहतर बनाने में काफी मददगार साबित होगा।
फीचर्स
इन फीचर्स पर भी काम कर रही इंस्टाग्राम
AI मैसेज फीचर के साथ-साथ इंस्टाग्राम एक नए AI टूल पर भी काम कर रही है।
आगामी AI टूल यूजर्स को स्टोरी एडिटर पैनल में एक AI टूल मिलेगा, जिसकी मदद से किसी फोटो या वीडियो से अनचाहे ऑब्जेक्ट को हटाया जा सकेगा।
कंपनी एक नए सेव्ड टैब पर भी काम कर रही है, जिसकी मदद से यूजर्स किसी भी सेव की हुई पोस्ट को आसानी से देख सकेंगे।
भविष्य के अपडेट में कंपनी इन फीचर्स को रोल आउट करेगी।