इंस्टाग्राम पर अब दोस्तों के लिए अलग से पोस्ट कर सकेंगे तस्वीरें, आ रहा फ्लिपसाइड फीचर
मेटा के स्वामित्व वाला फोटो शेयरिंग कंपनी इंस्टाग्राम फ्लिपसाइड नामक एक नया फीचर रोलआउट कर रही है। इस फीचर के तहत यूजर्स अपनी प्रोफाइल की एक नई प्राइवेट साइड बना सकेंगे, जहां वे अपने दोस्तों के लिए अधिक स्पष्ट और व्यक्तिगत तस्वीरें पोस्ट कर सकेंगे। कंपनी ने फ्लिपसाइड फीचर पर पिछले साल काम करना शुरू किया था। यह फीचर प्लेटफॉर्म पर यूजर्स की गोपनीयता को बेहतर बनाने में काफी मददगार साबित होगा।
फ्लिपसाइड फीचर की खासियत
फ्लिपसाइड फीचर यूजर्स को अपनी प्रोफाइल का एक अलग वर्जन बनाने की अनुमति देता है। इस तरह की प्रोफाइल में भी यूजर्स नाम, प्रोफाइल फोटो और डिस्क्रिप्शन जैसी चीजों को जोड़ सकेंगे। इसके साथ ही वह अपनी कोई फोटो और रील्स पोस्ट कर सकेंगे और अलग से कोई स्टोरी लगाने में भी सक्षम होंगे। इन सभी पोस्ट, रील्स और स्टोरी को केवल वही लोग देख सकेंगे, जिसे यूजर्स अनुमति देंगे।
AI से बदल सकते हैं स्टोरी में फोटो का बैकग्राउंड
इंस्टाग्राम ने हाल ही में स्टोरी के लिए प्लेटफॉर्म पर AI बैकड्रॉप्स फीचर को जोड़ा है। इस फीचर का उपयोग करके यूजर्स को स्टोरी लगाते समय अपने फोटो के बैकग्राउंड को बदलने की सुविधा मिलती है। इसका उपयोग करने के लिए स्टोरी स्क्रीन के ऊपरी हिस्से में 'बैकड्रॉप आइकन' पर टैप करें। इसके बाद 'नेक्स्ट' पर टैप करें और अपना पसंदीदा बैकग्राउंड टाइप करें। इंस्टाग्राम AI का उपयोग करके आपकी फोटो के लिए एक नया बैकग्राउंड तैयार करेगी।