इनफिनिक्स हॉट 30 5G के स्पेसिफिकेशंस हुए लीक, 6,000mAh की बैटरी से लैस होगा फोन
क्या है खबर?
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इनफिनिक्स इस महीने के अंत में भारत में इनफिनिक्स हॉट 30 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है।
आधिकारिक लॉन्च से पहले आगामी स्मार्टफोन की डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस से जुड़ी जानकारी ऑनलाइन लीक हो गई है।
लीक के अनुसार, स्मार्टफोन 3 (मियामी ऑरेंज, ऑरोरा ब्लू और नाइट ब्लैक) कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।
डिवाइस के बैक पैनल पर बड़े आयताकार मॉड्यूल के भीतर एक डुअल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।
फीचर्स
इनफिनिक्स हॉट 30 5G के फीचर्स
इनफिनिक्स हॉट 30 5G में 90Hz रिफ्रेश रेट और 1.5K रेजोल्यूशन के साथ 6.5 इंच की डिस्प्ले दी जा सकती है।
यह एक शक्तिशाली 6,000mAh बैटरी से लैस है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
इसके डुअल कैमरा सेटअप में 50MP का मुख्य कैमरा दिया जाएगा। सेल्फी के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा होगा।
डिवाइस के निचले हिस्से में 3.5mm हेडफोन जैक, माइक्रोफोन और स्पीकर ग्रिल के साथ एक USB-C पोर्ट है।