Page Loader
भारतीय रेलवे का नया सुपरऐप 'स्वरेल' हुआ लॉन्च, जानिए खासियत
भारतीय रेलवे का नया सुपरऐप 'स्वरेल' हुआ लॉन्च

भारतीय रेलवे का नया सुपरऐप 'स्वरेल' हुआ लॉन्च, जानिए खासियत

Feb 03, 2025
06:04 pm

क्या है खबर?

भारतीय रेलवे ने 'स्वरेल' नामक एक नया सुपरऐप पेश किया है, जिससे यात्रियों को ट्रेन यात्रा से जुड़ी सभी सेवाएं एक ही जगह मिलेंगी। इसे रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (CRIS) ने विकसित किया है। इस ऐप से यात्री आरक्षित और अनारक्षित टिकट बुक कर सकेंगे, ट्रेन और PNR स्टेटस देख सकेंगे, पार्सल बुकिंग कर सकेंगे और शिकायत दर्ज करा सकेंगे। यह ऐप बीटा परीक्षण के लिए उपलब्ध है और जल्द ही इसे सभी के लिए लॉन्च किया जाएगा।

सुविधाएं

स्वरेल में क्या सुविधाएं मिलेंगी?

यह सुपरऐप यात्रियों को टिकट बुकिंग, ट्रेन का शेड्यूल देखने और ट्रेनों में भोजन ऑर्डर करने जैसी सेवाएं देगा। इसमें सिंगल साइन-ऑन फीचर होगा, जिससे एक ही लॉगिन से IRCTC रेलकनेक्ट और UTS जैसे ऐप का उपयोग किया जा सकेगा। इससे यात्रियों को अलग-अलग ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगी। नए यूजर्स के लिए साइन-अप प्रक्रिया भी आसान होगी, जिससे वे जल्दी रजिस्टर कर सकते हैं। यह रेलवे से जुड़ी सभी सेवाओं को एक ही प्लेटफॉर्म पर लाने का प्रयास है।

तरीका

स्वरेल डाउनलोड करने का तरीका

यह ऐप अभी बीटा परीक्षण के लिए उपलब्ध है, लेकिन इसके लिए स्लॉट पहले ही भर चुके हैं। जल्द ही यह गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर पर सभी के लिए उपलब्ध होगा। जब यह लॉन्च होगा, तो यूजर्स इसे डाउनलोड कर अपने मौजूदा रेलकनेक्ट या UTS ऐप के लॉगिन से सीधे एक्सेस कर सकेंगे। नए यूजर्स भी आसानी से पंजीकरण कर सकेंगे। इससे भारतीय रेलवे की सभी सेवाएं अब एक ही जगह पर मिलेंगी।