भारतीय बैटल रॉयल गेम अंडरवर्ल्ड गैंग वार्स (UGW) के लिए 20 लाख से ज्यादा प्री-रजिस्ट्रेशंस
गेमिंग कम्युनिटी में बैटल रॉयल गेम तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं और खासकर भारत में इनका मार्केट बढ़ रहा है। इस क्रेज और मौके को देखते हुए भारतीय डिवेलपर्स भी ट्रेंडिंग कैटेगरी से जुड़े गेम्स ला रहे हैं। ऐसे ही एक गेम डिवेलपर माहेम स्टूडियोज की ओर से बीते दिनों अंडरवर्ल्ड गैंग वार्स (UGW) नाम का बैटल रॉयल गेम अनाउंस किया गया है। गूगल प्ले स्टोर पर लिस्ट हो चुके इस गेम को बेहतरीन प्रतिक्रिया मिल रही है।
20 लाख से ज्यादा यूजर्स ने किया प्री-रजिस्टर
अंडरवर्ल्ड गैंग वार्स (UGW) प्ले स्टोर पर केवल प्री-रजिस्ट्रेशंस के लिए उपलब्ध है और अभी इसे डाउनलोड करने का विकल्प नहीं मिल रहा। 20 लाख से ज्यादा एंड्रॉयड यूजर्स इस गेम के लिए प्री-रजिस्टर कर चुके हैं और लॉन्च से पहले यह आंकड़ा और बढ़ने की उम्मीद है। माहेम स्टूडियोज का दावा है कि यह भारत में डिवेलप किया गया पहला AAA गेम है। 22 मई को इस गेम का एक सिनेमैटिक ट्रेलर शेयर किया गया था।
मौजूदा टाइटल्स से इस तरह अलग होगा गेम
नया गेम मौजूदा बैटल रॉयल टाइटल्स से लोकेशन के मामले में अलग होगा और इसमें भारत के अलग-अलग हिस्सों की झलक देखने को मिलेगी। गेम क्रिएटर्स ने बताया है कि UGW का गेमप्ले भारतीय प्लॉट पर आधारित होगा। इस गेम की लोकेशंस, आइकन्स और कैरेक्टर्स सभी में भारत की झलक मिलेगी। सामने आया है कि नए गेम में किले, स्टेशन, स्टेडियम और कोल माइन्स जैसे भारतीय क्षेत्र देखने को मिलेंगे।
न्यूजबाइट्स प्लस
भारत में डिवेलप किया गया सबसे लोकप्रिय गेम लूडो किंग है, जिसे मुंबई की कंपनी गेमशन टेक्नोलॉजीस ने तैयार किया है। यह मल्टी-प्लेयर गेम बोर्ड गेम लूडो पर आधारित है और प्ले स्टोर से इसे 50 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलो़ड किया गया है।
दिखाई जाएगी दो भारतीय गैंग्स की लड़ाई
माहेम स्टूडियोज ने बताया है कि गेम में दो गैंग्स के बीच की दुश्मनी देखने को मिलेगी। इनमें से एक गैंग के लीडर का नाम त्यागी रखा गया है, जो शर्ट और लुंगी पहनता है। त्यागी के पास हथियार के तौर पर हथौड़ा और बोरियां तो हैं ही, गैंग लीडर को असॉल्ट राइफल भी दी गई है। आने वाले दिनों में गेम में मिलने वाले बाकी कैरेक्टर्स और हथियारों की जानकारी सामने आ सकती है।
भारतीय यूजर्स से मिल रही अच्छी प्रतिक्रिया
माहेम स्टूडियोज के CEO ओजस विपत ने गेम को मिल रही प्रतिक्रिया को लेकर खुशी जताई है। ओजस ने कहा, "हम दो हफ्ते से कम वक्त में 20 लाख से ज्यादा प्री-रजिस्ट्रेशंस का आंकड़ा पार करते हुए बेहद उत्साहित हैं। हम लाखों भारतीय यूजर्स को अपनी तरह का खास अनुभव देने को तैयार हैं, जिसमें परिचित प्लॉट पर AAA गेम खेला जा सकेगा। हम देश भर से UGW को मिल रहे प्यार और सपोर्ट को लेकर बेहद खुश हैं।"
सफल नहीं रहा भारतीय गेम FAU-G
भारत में PUBG मोबाइल पर बैन लगने के बाद एक और गेम फियरलेस एंड यूनाइटेड गार्ड्स (FAU-G) चर्चा में आया था। इस गेम के डिवेलपर्स ने हाल ही में एक नया मैप लॉन्च किया है। FAU-G गेम को गूगल प्ले स्टोर से 50 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है, लेकिन प्लेयर्स इसके गेमप्ले से नाखुश हैं। भारत और चीन सीमा की गलवान घाटी पर आधारित इस गेम को प्ले स्टोर पर केवल 2.1 स्टार रेटिंग्स मिली हैं।