इन स्मार्टफोन्स के दामों में हुई कटौती, जानिये क्या है नई कीमतें
क्या है खबर?
इस साल की शुरुआत यानी जनवरी और फरवरी में ही कई कंपनियों ने एस से एक अच्छे स्मार्टफोन्स भारतीय बाजार में उतारे हैं। वहीं, वन प्लस से लेकर रेडमी तक, कई कंपनियों ने फरवरी में अपने स्मार्टफोन्स के दामों में कटौती भी की है।
वल प्लस 8 और वीवो V20 SE समेत कई स्मार्टफोन्स अब कम कीमत में देश में उपलब्ध हैं।
हमने यहां उन सभी स्मार्टफोन्स के बारे में बताया है, जिनकी कीमतें कम हुई हैं।
#1
वन प्लस 8 (OnePlus 8)
फरवरी में वन प्लस 8 की कीमत में कटौती की गई है।
आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार वन प्लस 8 के 8GB रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत अब 41,999 रुपये और 12GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज की कीमत 44,999 रुपये हो गई है।
6.55 इंच की डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन में 4,500mAH की बैटरी, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर है। साथ ही इसमें पीछे 48MP, 16MP, 5MP और 2MP और आगे 16MP का कैमरा लगा है।
#2
वीवो V20 SE (Vivo V20 SE)
फरवरी में वीवो ने अपने V20 SE के दाम कम कर दिए हैं।
इसकी कीमत में पूरे 1,000 रुपये की कटौती की गई है। अब इसकी कीमत 19,990 रुपये हो गई है।
पीछे इसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रावाइड सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं, इसमें 32MP का सिंगल फ्रंट कैमरा लगा है।
6.44 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले वाला यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 665 ओक्टा कोर और 4,100mAh की बैटरी से लैस है।
#3
रेडमी 9 पावर (Redmi 9 Prime)
रेडमी ने अपने किफायती स्मार्टफोन 9 पावर के दाम और भी कम कर दिए हैं। इसके 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1,000 रुपये घटकर 9,499 रुपये और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये हो गई है।
6.53 इंच की डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में पीछे 13MP, 8 MP, 5MP और 2MP का कैमरा और फ्रंट में 8MP का कैमरा लगा है।
यह मीडिटेक हेलियो G80 और 5,020 mAh की बैटरी से लैस है।
#4
सैमसंग गैलेक्सी M31s (Samsung Galaxy M31s)
सैमसंग ने भी M31s की कीमत में कटौती की है। इसके 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1,000 रुपये कम होने बाद अब 18,499 रुपये हो गई है।
वहीं, 8GB RAM वाले वेरिएंट की कीमत 20,499 रुपये हो गई है।
इसमें पीछे 64MP, 12MP, 5MP और 5MP का कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 32MP का कैमरा लगा है।
साथ ही इसमें 6.5 इंच की डिस्प्ले, एक्सिनोस 9611 प्रोसेसर और 6000mAH की बैटरी लगी है।