
M3 चिपसेट वाले आईमैक और मैकबुक प्रो की बिक्री भारत में शुरू, जानिए कीमत और फीचर्स
क्या है खबर?
टेक दिग्गज कंपनी ऐपल ने पिछले महीने M3 चिपसेट से साथ अपने 24-इंच आईमैक और 2 मैकबुक प्रो मॉडल को लॉन्च किया था, जिसमें 14-इंच और 16-इंच मॉडल शामिल हैं।
दोनों मॉडल को M3, M3 प्रो, और M3 मैक्स प्रोसेसर वेरिएंट में पेश किया गया था।
कंपनी के नए डिवाइस आज (7 नवंबर) से भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।
इच्छुक खरीदार इसे ऐपल की आधिकारिक वेबसाइट, स्टोर और अधिकृत रिटेल स्टोर्स के माध्यम से खरीद सकते हैं।
कीमत
24-इंच आईमैक की कितनी है कीमत?
M3 चिप के साथ आने वाले 24-इंच आईमैक में 4.5K रेजोल्यूशन और 500 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ 24-इंच की रेटिना डिस्प्ले दी गई है।
यह 1080p फेसटाइम कैमरा से लैस है और स्पैटियल ऑडियो और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट करने वाले 6 स्पीकर यूनिट के साथ आता है।
M3 चिपसेट वाले 24-इंच आईमैक के 8-कोर GPU वेरिएंट की शुरुआती कीमत 1.34 लाख रुपये है, जबकि 256GB स्टोरेज वाले 10-कोर GPU वेरिएंट की कीमत 1.54 लाख रुपये निर्धारित की गई है।
कीमत
मैकबुक प्रो की डिस्प्ले 1,600 निट्स ब्राइटनेस करती है सपोर्ट
नए मैकबुक प्रो में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,600 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ 14-इंच और 16-इंच की लिक्विड रेटिना XDR डिस्प्ले है।
दोनों मॉडल वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.3, थंडरबोल्ट 4/USB 4, मैगसेफ 3 चार्जिंग, SDXC कार्ड रीडर और HDMI कनेक्टिविटी विकल्पों के साथ आते हैं।
M3 सीरीज चिपसेट वाले 14-इंच मैकबुक प्रो की शुरुआती कीमत भारत मे 1.99 लाख रुपये है, जबकि 14-इंच मैकबुक के बेस मॉडल की कीमत 2.49 लाख रुपये है।