हुआवे पूरा 70 सीरीज सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर के साथ हुई लॉन्च, जानें कीमत
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुआवे ने अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज हुआवे पूरा 70 सीरीज की घोषणा की है, जिसमें पूरा 70, पूरा 70 प्रो, पूरा 70 प्रो+ और पूरा 70 अल्ट्रा मॉडल शामिल है। हुवावे ने आज (18 अप्रैल) बिक्री के लिए पूरा 70 अल्ट्रा और पूरा 70 प्रो की घोषणा की है, जबकि पूरा 70 प्रो+ और पूरा 70 बिक्री के लिए 22 अप्रैल से उपलब्ध होंगे। सीरीज के सभी स्मार्टफोन कंपनी के किरिन चिपसेट से लैस हैं।
कठिनाइयों के बीच कंपनी ने लॉन्च किया नया हैंडसेट
हुआवे टेक्नोलॉजी पर अमेरिका ने कुछ समय पहले प्रतिबंध लगा दिया था, जिसके बाद से यह खबरें आ रही थी कि हुआवे इन दिनों चिप आपूर्ति को लेकर कठिनाई से गुजर रही है। हालांकि, पूरा 70 फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च करके कंपनी ने इन सभी अटकलों पर लगाम लगा दिया है। सीरीज के स्मार्टफोन 7-नैनोमीटर किरिन 9000S चिपसेट से लैस हैं, जिसका निर्माण सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग इंटरनेशनल कॉर्प (SMIC) ने किया था।
कितनी है हैंडसेट की शुरुआती कीमत?
हुआवे पूरा 70 अल्ट्रा की शुरुआती कीमत 9,999 युआन (लगभग 1.17 लाख रुपये) है, जबकि पुरा 70 प्रो की कीमत 6,499 युआन (लगभग 76,490 रुपये) है। पुरा 70 की शुरूआती कीमत 5,599 रुपये (लगभग 64,700 रुपये) निर्धारित की गई है। इच्छुक खरीदार इसे चीन में कंपनी के स्टोर से खरीद सकते हैं। इस सीरीज के सभी स्मार्टफोन वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग के साथ-साथ रिवर्स वायरलेस चार्जिंग फीचर और सैटेलाइट कनेक्टिविटी को सपोर्ट करते हैं।